जब तकरीबन सड़क पर आ गया था Aamir Khan का परिवार, कर्जे में डूबे थे पिता

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म 'लगान' (Lagaan) की 20वीं एनिवर्सरी पर कहा है कि उन्हें अपनी ही बात काटने की आदत है. आमिर खान (Aamir Khan) ने कई बार ये कहा है कि वह प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ सबसे कामयाब फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है. लगान ऐसी ही फिल्मों में से एक रही है जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) ने लीड रोल प्ले किया था.

क्यों लिया प्रोडक्शन का फैसला आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि प्रोड्यूसर बनने का उनका फैसला उनके परिवार की आर्थिक दिक्कतों की देन था. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता ताहिर हुसैन को बहुत से कर्जे के चलते परेशान होते देखा. मीडिया के साथ बातचीत में आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया, 'मैं एक फिल्मी परिवार से हूं, मैंने अपने चाचा को फिल्में बनाते देखा है. मैंने अपने पिता को फिल्में बनाते देखा है.'
सालों में बना करती थी एक फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, 'हालांकि वो नहीं जानते थे कि इनसे बिजनेस कैसे करना है. तो इस तरह वो कभी भी पैसा नहीं बना सके. और उन्होंने सिर्फ दिक्कतें कमाईं. एक फिल्म को बनाने में 8 साल लगे थे और दूसरी को बनाने में 3 साल.' आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया, 'वह बहुत कर्जे में थे, और मैंने अपने पिता को आर्थिक दिक्कतों के चलते परेशान होते देखा है.'
View this post on Instagram A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)
A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)
तकरीबन सड़क पर आ गया था परिवार एक्टर ने कहा, 'वह तकरीबन दिवालिया हो चुके थे, और हम लोग एक तरह से सड़क पर आ गए थे. तब हम छोटे थे. मुझे याद है कि फोन बजता रहता था, और लोग कॉल करके अपना पैसा मांगते रहते थे. वो लोगों को बताया करते थे कि उन्होंने पैसा फिल्म में लगा दिया है और इस तरह की बातें तीन चार साल तक होती रहती थीं.'
ये फोटो
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मिट्टी से नहाना है पसंद, शेयर की चौंका देने वाली फोटो
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

अन्य समाचार