Video: भोजपुरी गायक रवि चोपड़ा के शादी गीत 'चांद जैसी दुल्हन' ने मचाया तहलका, मिले 4 लाख से ज्यादा व्यूज

Video​ | शुभ विवाह | चांद जैसी दुल्हन | Chand Jaisi Dulhan | विवाह गीत 2021| पारम्परिक शादी गीत | विजय लक्ष्मी म्यूजिक की नई पेशकश पारम्परिक शादी गीत (Shaadi Geet) 'चाँद जैसी दुल्हन' (Chand Jaisi Dulhan) रिलीज के साथ खूब देखी जा रही है. इस गीत को अब तक 4 लाख लोगों ने देखा है. शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' की खास बात ये है कि इसको कव्वाली (Kawwali) के तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर आनंद मोहन पांडेय (Anand Mohan Pandey) की भूमिका शानदार है. यह गीत विजय लक्ष्मी भोजुपरी ट्यून से रिलीज हुआ है. 2021 में यह गीत लोगों को खूब पसंद आ रही है.

मालूम हो कि विजय लक्ष्मी म्यूजिक इन दिनों सामाजिक संस्कार और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित विषयों के गानों की प्रस्तुति एक दम नये अंदाज में कर रहा है, जिसको दर्शकों और श्रोताओं का प्यार और आशीर्वाद भी मिल रहा है. इसी क्रम में ये नया शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' है, जिसको लेकर आनंद मोहन पांडेय ने कहा- "हमारे यहाँ शादी ब्याह में हर रस्म के लिए गीत हैं. उसी में से एक है. ये सारे गाने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज बनेगी. मुझे ख़ुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूँ. आप जरुर इन गानों का आनंद लें."
शादी गीत 'चाँद जैसी दुल्हन' के सिंगर रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) हैं और उन्होंने ही इस गाने का लिरिक्स और म्यूजिक दिया है. निर्देशक रंजीत कुमार सिंह हैं. कलाकार आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, शिव कुमार बिक्कू, रूपा सिंह, राजेश कुशवाहा हैं. इससे पहले सिंदूरदान गीत 'चुटकी भर सिंदूर' (Chutki Bhar Sindoor) रिलीज हुआ था जो 1 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है. यानी इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गीत इन दिनों शादी व विवाहोत्सव में खूब सुना जा रहा है. इस वजह से गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.

अन्य समाचार