जिले में पहली बार पुलिस को एक सप्ताह में मिली इतनी बड़ी कामयाबी

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

वैशाली जिले में यह पहला मौका है, जब पुलिस टीम ने एक सप्ताह के अंदर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। लूट की बड़ी रकम से साथ एक-दो नहीं बल्कि आठ बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने जिले की सबसे बड़ी बैंक लूट की घटना में करीब-करीब लुटेरों के पूरे नेटवर्क का ही पर्दाफाश कर दिया है। तिरहुत के आइजी गणेश कुमार ने बड़ी कामयाबी के लिए जहां वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। वो बोरे में लेकर गए और पुलिस बक्से मे लेकर आई रुपये बीते गुरुवार को जिले के सबसे बड़े बैंक लूटकांड में 1 करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिए जाने के बाद लूट का जो घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था। फुटेज में जो ²श्य सामने आए थे, लुटेरे बोरा एवं बड़े बैग में रुपये लेकर जाते दिखे थे। इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट भी किए गए। पुलिस की सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल भी उठाए गए थे। पर एक सप्ताह बाद गुरुवार के दिन ही अपनी पुलिस टीम लूटे गए रुपयों में से 93 लाख रुपये की बरामदगी कर बड़े से बक्से में लेकर पहुंची। एक सप्ताह तक लगी रही पुलिस की टीम दिन-दहाड़े बैंक लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। घटना के तत्क्षण बाद पुलिस की टीम जो लुटेरों को दबोचने एवं रुपयों की बरामदगी को लेकर निकली सो एक सप्ताह के बाद रुपयों की बरामदगी एवं बदमाशों को दबोचने के बाद ही लौटी। पुलिस के लिए करो या मरो की स्थिति थी। एसआइटी को लीड कर रहे एसडीपीओ राघव दयाल समेत पूरी टीम के सदस्य आठ दिन लगातार लगी रही। वैशाली टू समस्तीपुर और दियारे का सफर बैंक लूट के कई ऐसे ²श्य पुलिस के जेहन में आए जो हमेशा-हमेशा के लिए कैद रहेंगे। दियारे टू दियारे इस नेटवर्क में जहां बैंक लूट की घटना हुई थी वहां से रोड टू रोड कनेक्शन के साथ दियारा टू दियारा कनेक्शन भी था। चुनौती कम नहीं थी। जिस टीम नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों ने दियारा टू दियारा कनेक्शन को जोड़ते हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया, उसी टीम नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए पुलिस भी उन तक दियारा होते पहुंच गई और सभी को दबोच लिया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार