कोरोना काल में बच्चों पढ़ाई बंद है इसलिए ई-एलओटीएस एप आवश्यक

शिक्षा विभाग औरंगाबाद द्वारा ई-एलओटीएस(ई-लाइब्रेरी आफ टीचर्स एवं स्टूडेंट्स) एप से संबंधित जिलास्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया। गूगल मीट पर आयोजित आनलाइन प्रशिक्षण में औरंगाबाद, नबीनगर, कुटुंबा, बारुण, देव और ओबरा के बीईओ, बीआरपी एवं पांच-पांच विषय विशेषज्ञ मास्टर प्रशिक्षक भाग लिए। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ई-एलओटीएस एप को डाउनलोड करने और इसके उपयोग की जानकारी दी गई। इस एप में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं। गूगल प्ले स्टोर से द्ग-रुह्रञ्जस् एप डाउनलोड कर शिक्षक, अभिभावक और बच्चे पाठ्य पुस्तकों को पढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में डीईओ विद्यासागर सिंह और डीपीओ दीनानाथ विश्वकर्मा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा विकसित यह एप बहुत ही उपयोगी है। आज जब कोरोना काल में विद्यालय बंद हैं, ऐसे में इस एप का इस्तेमाल कर शिक्षक बच्चों के साथ जुड़ सकते हैं। सभी शिक्षकों को अपने मोबाइल में यह एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। कार्यक्रम में एपीओ नीतीश कुमार ने तकनीकी पक्ष देखा। कार्यक्रम का संयोजन मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर प्रसाद साहु ने किया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में विस्तार से चर्चा राज्य के तकनीकी विशेषज्ञ शिवेंद्र सुमन, मास्टर प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार, शधिधर उज्ज्वल, राहुल रंजन और जितेंद्र कुमार सिन्हा ने किया। लघु वीडियो को राहुल रंजन ने प्ले किया। इसकी आवश्यकता एवं उपयोगिता पर शशिधर उज्जवल, शिवेंद्र सुमन ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों के प्रश्न एवं फीडबैक का सत्र डा. सुनील कुमार एवं जितेंद्र कुमार सिन्हा ने देखा। शनिवार को दाउदनगर, गोह, हसपुरा, रफीगंज और मदनपुर प्रखंड के लिए आनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सोमवार और मंगलवार को प्रत्येक प्रखंड में कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी शिक्षकों की इसी प्रकार का आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार