खानपान में रहें सतर्क, बारिश में लापरवाही से हो सकती है संक्रामक बीमारी

अरवल: कोरोना वायरस के साथ साथ जिले में मानसून की शुरुआत हो चुकी है। इस बार बारिश की फुहारों का आनंद उठाते समय अपने खान पान व साफ सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि, बारिश के मौसम में डायरिया की समस्या आम हो जाती है और ससमय इसका प्रबंधन नहीं होने से यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डायरिया से बचाव की जरूरत भी अधिक है। डायरिया के कारण बच्चों और व्यस्कों में अत्यधिक निर्जलीकरण यानी डिहाइड्रेशन होने से समस्याएं बढ़ जाती है। इसके लिए डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्कता के साथ सही समय पर उचित प्रबंधन कर डायरिया जैसे गंभीर रोग से आसानी तसे बचा जा सकता है। ऐसे में डायरिया का लक्षण दिखते ही मरीज तथा उसके घरवालों को सजग हो जाना चाहिए। प्राथमिक उपचार के रूप में ओआरएस का घोल दिया जा सकता है, जिससे निर्जलीकरण की स्थिति से बचा जा सके. अगर मरीज को इससे राहत न मिले, तो बिना विलंब किये तुरंत मरीज को चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए, ताकि शीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके। इसमें विलंब जानलेवा साबित हो सकता है तथा डायरिया से मरीजों की मृत्यु भी हो सकती है।


नियमित स्तनपान से शिशु का डायरिया से होता है बचाव : चिकित्सक अभिषेक सिन्हा ने बताया कि शिशुओं को डायरिया से बचाने के लिए नियमित स्तनपान पर अधिक जोर देने की जरूरत है। छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराने से शिशु का डायरिया व निमोनिया जैसे गंभीर रोगों से बचाव होता है।डायरिया के लक्षण यदि ओआरएस के सेवन के बाद भी रहे, तो तो के अविलंब मरीज को डॉक्टर के पास ले जाये तथा उचित उपचार करायें। उन्होंने बताया कि नीम हकीम द्वारा बताये गये उपायों से बचना चाहिए तथा ऐसी स्थिति में चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु का प्रमुख कारण उपचार में की गयी देरी होती है। बारिश के मौसम में जल जनित संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे में भोजन बनाने और खाते समय साफ-सफाई रखने के अलावा शुद्ध जल का सेवन अनिवार्य है। ये होते हैं डायरिया के लक्षण : लगातार पतले दस्त का होना
बार बार दस्त के साथ उल्टी का होना
प्यास का बढ़ जाना
भूख का कम हो जाना या खाना नहीं खाना
दस्त के साथ हल्का बुखार आना
दस्त में खून आना
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार