पंचायत चुनाव में 320 सेक्टरो से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी

गोपालगंज। आगामी अगस्त से अक्टूबर माह के बीच होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बनाए गए कुल 3236 मतदान केंद्रों को 320 सेक्टरो में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टरों में सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया जाएगा। सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों का अपने स्तर पर निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंध से लेकर अन्य तमाम इंतजाम का जायजा लेंगे।

आगामी पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही मतदान कर्मियों की दरकार को लेकर मंथन प्रारंभ कर दिया गया है। विभागीय स्तर पर चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जोन व सुपर जोन बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 320 सेक्टर का गठन किया गया है। विभागीय स्तर पर मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए गश्ती दल टीम के साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की भी तैनाती की जाएगी। अलावा इसके सभी प्रखंड में वज्रगृह सह मतगणना केंद्रों को भी स्थापित करने की तैयारियां तेज हो गई है।

सेक्टर पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
भले ही अभी पंचायत चुनाव की अभी आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी नहीं हुई है, बावजूद इसके जिले में सेक्टर का गठन कर सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती के कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव को लेकर तैनात किए जाने वाले सेक्टर पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का अपने स्तर पर भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के बाद वांछित जानकारी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराएंगे। सेक्टर पदाधिकारी बनाएंगे कम्युनिकेशन प्लान
जिला पंचायत शाखा के अनुसार सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती किए जाने के बाद उन्हें कम्युनिकेशन प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी की देखरेख में क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, बीएलओ, विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक से संपर्क कर सेक्टर टीम गठित किया जाएगा। इस टीम के सहयोग से मतदान केंद्रों की मैपिग चार्ट बनाने सहित कई बिदुओं पर कार्य किया जाएगा। सभी प्रखंड में बनेंगे वज्रगृह सह मतगणना केंद्र
पंचायत चुनाव में सभी प्रखंड में वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया जाएगा। जिला पंचायत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 14 प्रखंड में 14 वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए स्थल को चयनित करने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में 71 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किया जाएगा।
किस प्रखंड में बनाए गए कितने सेक्टर
प्रखंड सेक्टरो की संख्या
कटेया 16
विजयीपुर 19
पंचदेवरी 13
भोरे 24
फुलवरिया 17
उचकागांव 20
हथुआ 30
थावे 15
कुचायकोट 43
गोपालगंज 21
मांझा 26
बरौली 29
सिधवलिया 18
बैकुंठपुर 29
कुल 320
------------- जिला पार्षद के चुनाव के लिए एसडीओ होंगे निर्वाची पदाधिकारी
गोपालगंज। प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी से लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सेक्टर तक का निर्धारण पूर्ण कर लिया गया है। तैयारियों पर नजर डालें तो जिला पार्षद पद के लिए दोनों अनुमंडल के एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे। जिले में जिला परिषद की कुल 32 सीटों में से 18 सीटों के लिए एसडीओ सदर तथा शेष बचीं 14 सीटों के लिए एसडीओ हथुआ के यहां नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसी प्रकार मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्राम कचहरी के सदस्य के पद के लिए बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे।
जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी ने दोनों एसडीओ को जिला पार्षद के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) बनाया है। इस प्रकार जिले के सभी 14 प्रखंड के बीडीओ को मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य व पंच के पदों के लिए निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) बनाया गया है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी 14 प्रखंड के बीडीओ को चुनाव कार्य में सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में 70 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। ताकि चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण रूप से संचालित किया जा सके। इनसेट
कितने पदों के लिए होगा पंचायत चुनाव
पद का नाम सीटों की संख्या
मुखिया 230
सरपंच 230
पंचायत समिति सदस्य 313
ग्राम पंचायत सदस्य 3106
ग्राम कचहरी सदस्य 3106
जिला परिषद सदस्य 32
कुल 7017
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार