राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 11 न्याय पीठ का हुआ गठन

जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को आयोजित की गई है। जिला जज-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कमरूल होदा के निर्देश पर न्याय मंडल में मामलों के निपटारे के लिए 11 न्याय पीठ का गठन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय में मामलों के निपटारे के लिए आठ न्याय पीठ का गठन किया गया है। जबकि अरवल में मामले के निपटारे के लिए तीन न्याय पीठ का गठन किया गया है। जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के प्रथम न्याय पीठ में सर्वेंद्र प्रताप सिंह एडीजे दो, द्वितीय न्याय पीठ में विजेंद्र कुमार धनकर एडीजे चतुर्थ, तृतीय न्याय पीठ में मनोज कुमार राय एडीजे षष्ठ मामले का निपटारा करेंगे। चतुर्थ न्याय पीठ में अजय कुमार प्रथम एडीजे नौ, पंचम न्याय पीठ में राकेश कुमार रजक सब जज प्रथम, षष्ठम न्याय पीठ में जीशान चांद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सप्तम न्याय पीठ में आलोक रंजन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अष्टम न्याय पीठ में प्रियंका कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के नेतृत्व में मामलों का निपटारा किया जाएगा।


इधर अरवल व्यवहार न्यायालय में गठित प्रथम न्याय पीठ में माधवेंद्र सिंह सब जज तृतीय, द्वितीय न्याय पीठ में राकेश कुमार राकेश सब जज-चार, तृतीय न्याय पीठ में आशीष कुमार अग्निहोत्री न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के नेतृत्व में मुकदमों का निपटारा किया जाएगा। प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार मिश्र ने सभी पक्षकारों को निश्चित समय पर उपस्थित होकर मामलों के निपटारे में सहयोग का अनुरोध किया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार