Godrej ने भारत में लॉन्च किए होम सिक्योरिटी कैमरे, अमेजन के भारतीय सर्वर पर स्टोर होगा डाटा

विस्तार

गोदरेज ग्रुप की गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस ने भारतीय बाजार में अपने होम कैमरा रेंज लॉन्च की है। इस रेंज का नाम 'स्पॉटलाइट' है और इसे भारत में ही डिजाइन और मैन्यूफैक्चर किया गया है। इस होम सिक्योरिटी कैमरे को लेकर बेस्ट डाटा सिक्योरिटी का दावा किया गया है। गोदरेज कैमरा की स्पॉटलाइट रेंज अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) का इस्तेमाल करती है। स्पॉटलाइट होम सिक्योरिटी कैमरे की रेंज को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और इसमें इन बिल्ट वाई-फाई है। कैमरे को आप दूर से भी मोबाइल एप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इस एप में स्मूथ स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है और बैण्डविड्थ कंजम्पशन कम होता है। कैमरा से रिकॉर्ड किया गया वीडियो अमेजन काइनेसिस वीडियो स्ट्रीम्स के माध्यम से ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से स्ट्रीम होता है। कैमरे का डाटा एडब्ल्यूएस (एशिया पैसिफिक) मुंबई रीजन में एईएस 256-बिट एनक्रिप्शन के साथ स्टोर होता है। यह कैमरा सीरीज वीएपीटी प्रमाणित है जिसका मतलब यह है कि डाटा साइबर अटैक से काफी हद तक सुरक्षित है। स्पॉटलाइट पी.टी. (पैन-टिल्ट) से आप कैमरा को घुमाकर बड़ा एरिया कवर कर सकते हैं, क्योंकि यह 90 डिग्री तक घूम जाता है और इसका पैन 355 डिग्री तक का हो सकता है। इस कैमरा में आपके स्पेस का 110-डिग्री पैनोरेमिक व्यू, स्मार्ट मोशन ट्रैकिंग, रियल टाइम मोशन अलर्ट्स, अल्ट्रा-क्लीयर नाइट विजन, हाई-फाइडेलिटी माइक सपोर्ट और इनट्यूटिव वन-टच मोड्स जैसे फीचर्स हैं। स्पॉटलाइट रेंज के कैमरे की शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है और ये एक साल की वारंटी केसाथ आते हैं। शॉपिंग से पहले यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर वर्चुअली तौर पर कैमरे का अनुभव कर सकते हैं। यह गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की शॉप साइट और अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार