कोसी का जलस्राव घटा, कई बिदुओं पर दबाव

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : पश्चिमी कोसी तटबंध की सुरक्षा और आबादी को बचाने वाला डगमारा मार्जिनल बांध के 1.50 किमी के पास बह जाने के बाद युद्धस्तर पर कटान भाग को बांधने के लिए कोसी बाढ़ नियंत्रण के सभी वरीय अभियंता कटान स्थल पर कैंप कर रहे हैं। शनिवार की सुबह आठ बजे नदी का जलस्त्राव बराहक्षेत्र में 1,08,300 क्यूसेक एवं कोसी बराज पर 1,43,300 क्यूसेक घटते क्रम में रिकार्ड किया गया। नदी का जलस्त्राव घट रहे होने के कारण नेपाल प्रभाग के पूर्वी एफलक्स बांध से आगे नेपाली बांध के स्पर संख्या 43 पर नदी का दबाव बना हुआ है। नदी की धारा के पश्चिम भाग में चले जाने के कारण भारतीय प्रभाग के पश्चमी कोसी तटबंध के 9.18 किमी स्पर पर दबाव बरकरार है और डलवा कट एंड दबाव मुक्त होने की सूचना है। इसी बांध के सिकरहट्टा मझारी लो बांध के 2.40 से 2.60 आरडी, 2.60 के डाउन स्ट्रीम एवं 8.00 आरडी स्टर्ड के अप स्ट्रीम में पानी का भीषण दबाव बना है। इसी बांध के एस-1 और एस-2 स्पर के बीच भी नदी आक्रामक है। इस बांध के कट एंड पर वरीय अभियंताओं की मौजूदगी में बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जा रहे हैं। इसी तरह पूर्वी कोसी तटबंध के 66.66 किमी स्पर पर नदी अपनी आक्रामकता लगातार बनाए हुए है। दोपहर 12 बजे नदी का जलस्त्राव बराहक्षेत्र में 1,10,200 क्यूसेक बढते क्रम में एवं बराज पर 1,43,300 क्यूसेक स्थिर रिकार्ड किया गया। दोपहर दो बजे बराहक्षेत्र में 1,09,400 क्यूसेक घटते क्रम में एवं कोसी बराज पर 1,44,620 क्यूसेक बढ़ते क्रम में रिकार्ड किया गया।


अन्य समाचार