कुदरा में बालू लदे चार ट्रैक्टर व एक ट्रक पकड़ा गया, दो चालक गिरफ्तार

कुदरा (कैमूर)। स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार को कुदरा नदी से बालू का अवैध खनन कर ले जा रहे चार ट्रैक्टरों व एक ट्रक को कब्जे में लेकर दो चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक राजकुमार तिवारी झारखंड के गिरिडीह जिले के पूर्णानगर का निवासी है, जबकि ट्रैक्टर चालक रोशनलाल यादव रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव का निवासी बताया गया है। बालू लदे ट्रक के पास चालान नहीं था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके द्वारा झारखंड से बालू लादकर जीटी रोड के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ यह कार्रवाई खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई।


थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कब्जे में लिए गए बालू लदे सभी वाहनों के मालिकों व चालकों के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला खनन पदाधिकारी नितिन रोशन ने बताया कि बालू का अवैध खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ जिले में प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रशासन द्वारा पकड़े गए बालू लदे चार ट्रैक्टरों में दो पर कुदरा नदी के वैना गांव के पास के घाट से, जबकि दो पर हरदासपुर गांव के पास के घाट से बालू लादा गया था। बताते चलें कि बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर कुदरा प्रखंड शुरू से ही चर्चा में रहा है। भवन निर्माण कार्य में उपयोग के लायक बालू जिले में सिर्फ कुदरा नदी में मिलता है, जिसका अधिकांश खनन क्षेत्र कुदरा प्रखंड में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में नदी घाटों की बंदोबस्ती नहीं है तथा सरकार के द्वारा खनन पर भी रोक है। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के वैना व हरदासपुर आदि गांवों के समीप नदी से अवैध खनन लगातार जारी है। अवैध खननकर्ताओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इनके द्वारा सरकारी कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार की बातें भी अक्सर सुनने में आती हैं। गत दिनों इन्होंने कुदरा नदी के वैना घाट के पास अंचल गार्ड के साथ दु‌र्व्यवहार की कोशिश की थी, जिसको लेकर अंचल पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी के यहां रिपोर्ट भेजने की बात कही थी। अवैध खनन की वजह से यहां होकर गुजरने वालीं नदियों का स्वरूप दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है।

अन्य समाचार