आक्सीजन कंसंट्रेटर इस्तेमाल करने वाले कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

जासं, छपरा: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को आक्सीजन कंसंट्रेटर से संबंधित आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन तथा डीपीएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पीएम केयर्स के तहत जिले में उपलब्ध कराए जा रहे आक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण, उपयोग, रखरखाव इत्यादि से संबंधित आंकड़ों के प्रबंधन के लिए विकसित किए गये ओसी-एमआइएस पोर्टल तथा मोबाइल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 20 अगस्त को आनलाइन मोड में दो चरणों में दिया जाएगा। पहला सत्र साढ़े दस बजे से 11 बजे तक तथा दूसरा सत्र ढाई बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा। पीएम केयर्स के तहत जिले को पांच एलपीएम तथा 10 एलपीएम क्षमता के अक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया जा रहा है। इसका उपयोग सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आक्सीजन प्रबंधन की व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए किया जाएगा। आक्सीजन प्लांट निर्माण का भी चल रहा काम

महिला की हत्या से पहले दुष्कर्म की जांच के लिए सैंपल भेजा गया पटना यह भी पढ़ें
मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट निर्माण का भी काम चल रहा है। 15 अगस्त तक ही इसके निर्माण कर लेने की समय सीमा तय की गई थी। अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है।
---------------
- ओसी-एमआइएस पोर्टल तथा मोबाइल एप के उपयोग पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
- 20 अगस्त को आनलाइन मोड में दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

अन्य समाचार