सारण में सर्वाधिक बिक्री अबतक यूरिया की और सबसे कम बिका एसएसपी

जागरण संवाददाता, छपरा: मौसम के उतार-चढ़ाव ने सारण में खरीफ फसलों की खेती को व्यापक स्तर पर प्रभावित किया है। धान व मक्के की खेती इसबार लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पायी है। हालांकि खरीफ की खेती के लिए उर्वरक इस बार जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सरकारी गोदाम से लेकर होल सेलर व खुदरा विक्रेताओं के यहां उवर्रक का स्टाक मौजूद है। यह पहली बार है कि उर्वरक की कालाबाजारी की खबरें नहीं आ रही है और इसे लेकर जिले में अबतक कहीं हंगामा खड़ा नहीं हुआ है। विक्रेताओं के अनुसार अबतक सर्वाधिक ब्रिक्री यूरिया की हुई है और सबसे कम एसएसपी बिका है।


23 हजार टन से अधिक यूरिया की जरूरत विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीफ की खेती के लिए जिले में यूरिया की जरूरत अगस्त से सितम्बर माह तक 23 हजार टन से अधिक की आंकी गई है। कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार जिले में इस तीन माह में 23685 टन के करीब यूरिया की जरूरत का अनुमान है। अबतक यूरिया की उपलब्धता जिले में 18088 टन हुई है। इसमें से 13301 टन यूरिया की अबतक बिक्री हो चुकी है। इस बिक्री के बाद जिले में 4786 टन यूरिया अभी भी उपलब्ध है।
डीएपी की बिक्री अभी 24 सौ टन से अधिक यूरिया के बाद डीएपी की जरूरत जिले में खरीफ फसलों के लिए 9176 टन के करीब आंकी गई है। 6330 टन डीएपी जिले को अबतक उपलब्ध हुए हैं। इसमें से 2425 टन डीएपी की बिक्री अबतक हो चुकी है। 3905 टन डीएपी अभी स्टाक में है। इसी तरह एनपीके की आवश्यकता का आंकलन 5467 टन की जिले में थी। 3862 टन एनपीके उपलब्ध हुआ और इसमें से 1978 टन की अबतक बिक्री हुई। 1884 टन एनपीके का स्टाक अभी यहां मौजूद है।
पोटाश जिले में जरूरत से ज्यादा है उपलब्ध खरीफ की खेती के लिए जिले में पोटाश की जरूरत अगस्त से सितम्बर माह तक 2200 टन की थी। जिले को 2408 टन पोटाश उपलब्ध कराया गया। इसमें से अबतक 525 टन के करीब पोटाश की बिक्री हुई है। अभी भी जिले में 1882 टन पोटाश का स्टाक है। इसी तरह एसएसपी की जरूरत जिले में 3200 टन आंकी गई थी। 229 टन एसएसपी उपलब्ध हुआ और केवल 65 क्विटल की अबतक बिक्री हुई है। 228 टन के करीब एसएसपी का स्टाक जिले में अभी है।
----------------
- जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी व पोटाश स्टाक में उपलब्ध
- सारण में खरीफ की खेती को उपलब्ध है पर्याप्त उर्वरक
-----------
23685 टन यूरिया की अप्रैल से सितम्बर तक जरूरत
13301 टन ब्रिकी हुई है अबतक यूरिया की सारण में

अन्य समाचार