11 महीने में 2569 वाहनों से 16.38 करोड़ वसूला गया जुर्माना

सारण जिले में 11 महीने (अक्टूबर 20 से अगस्त 21 तक) में परिवहन विभाग ने ओवरलोडेड समेत अन्य वाहनों से नियम तोड़ने पर करीब 16 करोड़ 38 लाख 62 हजार 65 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला। यह राशि भारी वाहनों पर क्षमता से अधिक बालू समेत अन्य सामान लोड करने व बिना कागजात के ही सड़कों पर वाहन चलाने पर वसूला गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार व एमवीआइ संतोष कुमार ने अक्टूबर 20 से अगस्त 21 तक जिले के विभिन्न जगहों से करीब दो हजार पांच 69 वाहनों की जांच के बाद जुर्माना वसूला। इसमें सबसे अधिक मई में पांच सौ 68 वाहनों से चार करोड़ 31 लाख 38 हजार रुपये वसूला गया। अगस्त में अबतक 82 वाहनों सें 41 लाख 19 हजार जुर्माना लगाया गया। जून में 351 वाहनों से दो करोड़ 58 लाख 18 हजार 16 रुपये जुर्माना लगा। प्रस्तुत है अमृतेश की रिपोर्ट..। ---------------
सारण में सर्वाधिक बिक्री अबतक यूरिया की और सबसे कम बिका एसएसपी यह भी पढ़ें
परिवहन विभाग ने किस महीने में कितना लिया जुर्माना
महीना वाहनों की संख्या जुर्माने की राशि
अक्टूबर 20 - 160 - 8179500
नवंबर 20 - 126 - 8365500
दिसंबर 20 - 220 - 1279559
जनवरी 21 - 233 - 9834100
फरवरी 21 - 232 - 12236550
मार्च 21 - 181 - 12010500
अप्रैल 21 - 162 - 10201800
मई 21 - 568 - 43138000
जून 21 - 351 - 25818016
जुलाई 21 - 264 - 17163500
अगस्त 21 - 82 - 4119000
---------------
सारण जिले में अक्टूबर 20 से अगस्त 21 तक परिवहन विभाग ने ओवर लोडेड वाहन समेत बिना कागजात के वाहन चलाने पर कार्रवाई करते हुए 11 महीने में जुर्माना के रूप में करीब 16 करोड़ 38 लाख रूपया वसूला है। वाहनों की जांच एवं जुर्माना की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, छपरा।

अन्य समाचार