जहानाबाद में 1434 पदों के लिए ईवीएम से होगा मतदान

जहानाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर आयोग ने जिले के सभी प्रखंडों में तिथि निर्धारित कर दी है। इस बार मतदाताओं को ईवीएम व बैलेट पेपर दोनों से अपने प्रत्याशी को चुनने का मौका मिलेगा। आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम तथा पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। 1434 पदों के लिए मतदान का ईवीएम व 1295 का बैलेट पेपर से होगा। सभी पद के अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे। सरपंच का कथई व पंच का काले रंग का बैलेट पेपर होगा। पंचायती राज पदाधिकारी गुलाब हुसैन ने बताया कि झारखंड एवं उतर प्रदेश से आठ हजार ईवीएम मंगाए गए हैं। पंच व सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराना है। किस पद का कौन से रंग का होगा बैलेट पेपर:


पंचायत चुनाव में ईवीएम एवं बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना है। मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराया जाना है। जिले में 88 मुखिया,1207 वार्ड सदस्य, 126 पंचायत समिति सदस्य तथा 13 जिला परिषद का चुनाव होना है। विभिन्न पद के लिए कई रंग के बैलेट होंगे।
जिला परिषद-लाल
मुखिया-हरा
पंचायत समिति सदस्य-नीला
वार्ड सदस्य-काला
88 सरपंच व 1207 पंच जनप्रतिनिधि का होगा चुनाव
जिले में 88 सरपंच एवं 1207 पंच का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। आयोग द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है। दोनों पदों के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र होगा। सरपंच के पीला कागज पर कथई रंग से प्रत्याशी का नाम या चुनाव प्रदर्शित किया जाएगा वहीं पंच के लिए काला बैलेट पेपर होगा। काको प्रखंड में दो सितंबर से होगा नामांकन
काको प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां तेजी से किया जा रहा है। हालांकि चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। प्रखंड में 24 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। नामांकन से मतगणना तक की चुनाव प्रक्रिया
नामांकन की अधिसचना-01-09-2021
नामांकन-02-09-2021
नामांकन की अंतिम तिथि-08-09-2021
संवीक्षा-11-09-2021
नाम वापसी-13-09-2021
चुनाव चिन्ह आवंटित-13-09-2021
मतदान-24-09-2021
मतगणना-26 से 27 सितंबर 2021
काको-प्रथम-24-09-2021
प्रखंड में किस पद के कितने है सीट
काको प्रखंड
मुखिया-14
सरपंच-14
पंच-191
वार्ड सदस्य-191
पंचायत समिति सदस्य-20
जिप सदस्य-02
बूथों की संख्या-195

अन्य समाचार