आधार कार्ड लेकर दौड़ रहे किसान पर नहीं मिल रही यूरिया

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : जिले में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। आधार कार्ड और पैसा लेकर किसान उर्वरक दुकानों पर दौड़ लगा रहे हैं पर यूरिया नहीं मिल रहा है। खाद के लिए किसान एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड का दौड़ लगा रहे हैं पर एक बोरा भी यूरिया नहीं मिल रहा है। जिले में खाद की कम आपूर्ति होने के कारण यह दिक्कत हुई है। जो खाद जिले को उपलब्ध हो रही है उसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) एवं किसान सलाहकारों की मौजूदगी में वितरण कराया जा रहा है। देव प्रखंड के केताकी मोड़ पर स्थित भाष्कर ट्रेड़र्स पर आधार कार्ड लेकर किसान खाद के लिए सोमवार पहुंचे पर उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को खाद नहीं मिला। इस दुकान पर दो दिन पहले किसान सलाहकार की मौजूदगी में 100 बोरा खाद का वितरण कराया गया था। खाद के लिए पहुंचे एरकी गांव के किसान नरेंद्र तिवारी, गुड्डु कुमार, कामता तिवारी समेत अन्य गांवों के किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष खाद के लिए इतना परेशानी और दौड़ना नहीं पड़ा था। इसवर्ष उर्वरक दुकानों पर आधार कार्ड लेकर दौड़ रहे हैं पर यूरिया नहीं रहने के कारण मिल नहीं रहा है। यूरिया के बिना धान का फसल पीला पड़ने लगा है। जब खेतों से पानी सूख जाएगा तो यूरिया देने से फायदा नहीं होगा। किसानों ने कहा कि खाद के लिए दूसरे प्रखंडों में भी जा रहे हैं पर एक बोरी खाद नहीं मिल रहा है। जिला कृषि कार्यालय से बताया गया कि जिले को यूरिया कम मिलने के कारण दिक्कत हो रही है। जैसे ही यूरिया जिले में पहुंचती है उर्वरक दुकानों पर भेजवाया जाता है और बीएओ एवं किसान सलाहकारों की मौजूदगी में वितरण कराया जाता है। उधर कई खाद विक्रेताओं ने बताया कि जितने दाम पर खाद मिलता है और जिस दाम पर बेचने का आदेश दिया जाता है उसमें घाटा होने के कारण दुकानदार खाद नहीं उठा पा रहे हैं जिसके कारण भी जिले में यूरिया की किल्लत बढ़ी है।


अन्य समाचार