उमस भरी गर्मी से अस्पताल में बढ़े मरीज

अरवल : मौसम में अचानक आये बदलाव सर्द गर्म ने लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाला है। दिन-रात के तापमान में भारी अंतर से लोग तेजी से सर्दी-जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे हैं। हालत यह हो गयी है कि घर-घर हर व्यक्ति सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य बीमारियों के चपेट में हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र के साथ निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। उमस भरी गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। गर्मी से आम जनमानस बेहाल है। गर्मी में उल्टी दस्त व डायरिया सेहत पर भारी पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट क्लीनिक हर जगह डायरिया से पीड़ित रोगियों की भीड़ लगी दिखती है। गर्मी व दूषित खानपान से संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इन दिनों खान-पान में सावधानी जरूरी है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदा के चिकित्सक डा अभिषेक सिन्हा ने बताया कि ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। तबीयत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे अनदेखी न करें सावधानी बरतें की अधिक जरूरत है। उतार-चढ़ाव भरे मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। चिकित्सक ने बताया कि बरसात के दिनों में गंदगी बाहर से घर में अधिक आ जाने का डर रहता है। आसपास जलजमाव से जल जनित बीमारी का भी भय रहता है। लोगों को चाहिए कि अपने आसपास साफ -सफाई बनाए रखें। जलजमाव पर ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव करते रहे। पानी में हौलोजन का टेबलेट देकर भी उसका उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इस समय हर वक्त उबाला हुआ पानी हीं पीना चाहिए।


अन्य समाचार