सारण में मोबाइल एप से होगी सरकारी स्कूलों की निगरानी

जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को ले मोबाइल एप से निगरानी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब स्कूल नहीं व लेट से आने वाले शिक्षकों की परेशानी बढ़ने वाली है। इस एप से समय पर नहीं व लेट से स्कूल खुलने जैसे कई मामलों की ट्रैकिग की जाएगी।

इसके लिए बिहार इजी स्कूल ट्रैकिग (बीइएसटी) एप से स्कूलों की निगरानी होगी। विभाग को उम्मीद है कि प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों की इससे स्थिति में सुधार होगी। शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को पत्र भेजकर स्कूलों की जांच मोबाइल एप से कराने का निर्देश दिया है। इसमें विद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक सभी व्यवस्था की जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है। मोबाइल एप से विद्यालय कितने बजे खुला, नामांकित छात्रों की संख्या, उपस्थित छात्रों की संख्या, शिक्षक की प्रतिनियुक्ति, उपस्थित, अवकाश पर कितने, विद्यालय में स्वच्छता की स्थिति, बुनियादी सुविधा की स्थिति एवं विद्यालय संचालन की जानकारी को अपलोड करना है, ताकि राज्य स्तर से स्कूल की निगरानी की जा सके। उसमें कहा गया है कि विद्यालय का निरीक्षण बुधवार एवं गुरूवार को अनिवार्य रूप से किया जाए। उसके अलावा अन्य कार्य दिवस में भी अनुश्रवाण किया जा सकता है। डीईओ से लेकर बीईओ तक विद्यालय जाचं की रिपोर्ट www.ढ्डद्गश्चष्ढ्डद्गह्यह्ल.ष्श्रद्व पर उसी दिन भेजने को कहा गया है। विद्यालय जाचं को ले प्रारंभिक विद्यालयों के अनुश्रवण हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुश्रवण को ले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक शिक्षा) शारिक अशरफ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। -----------

महीने में किस पदाधिकारी को कितने स्कूलों की करनी है जांच
पदाधिकारी - प्रारंभिक - माध्यमिक/उच्च
डीईओ - कम से कम आठ स्कूल - कम से कम तीन स्कूल सभी डीपीओ - कम से कम 10 स्कूल - कम से कम चार स्कूल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी -कम से कम 20 स्कूल - कम से कम पांच स्कूल
-----------------
प्रत्येक माह अनुश्रवण करने वाले प्रारंभिक स्कूलों की संख्या : पद - स्कूलों की संख्या - अभ्युक्ति प्रखंड साधन सेवी - कम से कम 25 -आवांटित संकुल के सभी विद्यालय तीन माह में एक बार संकुल संसाधन व केंद्र समन्वयक - संकुल के सभी स्कूल - कम से कम एक बार -------------
शिक्षा विभाग से मोबाइल एप से स्कूलों की जांच नियमित रूप से करने का पत्र आया है। इसके आलोक में डीपीओ व बीईओ को पत्र भेजकर स्कूल जांच शुरू करने को कहा गया है।
अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण
-------------------
- स्कूल नहीं व लेट से आनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू
नई सुविधा
- प्रारंभिक से लेकर उच्च विद्यालय की होगी एप से जांच
- बीईओ भी करेंगे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों की जांच
-----------

अन्य समाचार