उत्तर कोयल नहर से जुड़ा सिचाई कर्मी एससी-एसटी मामले में हुआ गिरफ्तार

औरंगाबाद। अंबा थाना पुलिस ने जगदीशपुर गांव निवासी उत्तर कोयल नहर से जुड़े सिचाई कर्मी रंजीत सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी थानाध्यक्ष जेके भारती के नेतृत्व में दारोगा देवेंद्र कुमार सिंह ने औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित एरका सिचाई कालोनी के पास से की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत बाइक से सड़क से गुजर रहा था। सड़क पर गश्त कर रही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। बाइक रोककर पुलिस के जवानों से उलझने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत अंबा थाना कांड संख्या 98/21 का नामजद आरोपित है। उसके विरुद्ध थाने में धारा 321, 323, 341, 427, 448, 354, 504, 506 तथा 34 भादवि 3 (1)(आर)(एस) एसी-एसटी का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे कब्जे में लेने के बाद पूछताछ में इसका पता चला। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था। अंबा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी जीतनारायण राम ने रंजीत सिंह पर बीते जुलाई माह में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रंजीत सिंह जीत नारायण राम के घर पर आकर स्वयं व उनके स्वजनों के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके कर्कटनुमा घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मारपीट के बाद जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त वह मारपीट के एक मामले का भी नामजद आरोपित है। 30 अगस्त की रात में उसने व उसके साथियों ने सोनवर्षा गांव निवासी स्कूल संचालक गौतम तिवारी के साथ मारपीट की थी। मामले में नकद रुपये छीनने का भी जिक्र है। इसकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उस समय से पुलिस उसकी तलाश में थी। इस संबंध में उत्तर कोयल नहर सिचाई डिविजन का एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेंद्र राम से संपर्क करने पर बताया कि रंजीत सिंह कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत है। थाने में गिरफ्तारी के मामले में आवश्यक सूचना एकत्र कर विधि सम्मत कार्रवाई करने को ले विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य समाचार