डोरीगंज स्कूल में पुलिस कैंप, छात्रों की पढ़ाई ठप

संसू, डोरीगंज: कोरोना के कारण करीब दो साल से क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में पठन पाठन बाधित रहा। संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद तमाम स्कूल खुल गए हैं। बावजूद सदर प्रखंड के विष्णुपुरा गांव स्थित अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। क्योंकि यहां छात्रों का क्लास चलने की बजाय दंगा निरोधक दस्ते का कैंप लगा हुआ है। अब आसपास के सारे स्कूल खुल गए हैं। बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। कोरोना काल में पढ़ाई पिछड़ने की बात कह उसकी भरपाई के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इधर, अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय के छात्र घर बैठे हैं। क्योंकि उनके स्कूल से कैंप नहीं हटाया गया है। इस कैंप को हटाने के लिए क्षेत्र के कई लोग पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री के शिकायत कोषांग तक में शिकायत कर चुके हैं । लेकिन फिलहाल यह कैंप ज्यों का त्यों बना हुआ है।

अमनौर व भेल्दी में 50 से अधिक बच्चे वायरल बुखार व डायरिया से पीड़ित यह भी पढ़ें
स्थानीय माया शंकर सिंह के अनुसार, स्कूल से पुलिस कैंप को हटाने के लिए वह कई दफा एसपी को फोन कर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है, कभी उस आश्वासन पर अमल नहीं हुआ। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने भी कैंप हटाने के लिए अपने विभाग को लिखा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को अगस्त महीने में ही चिट्ठी भेज चुकी हैं। करीब एक माह बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र के लोग प्रधानाध्यापिका से पूछते हैं कि कक्षाएं क्यों नहीं चल रहीं। प्रधानाध्यापिका द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर न तो जिला शिक्षा अधिकारी का कोई जवाब आया और न ही उनके द्वारा स्कूल खाली कराए जाने को लेकर कोई कार्रवाई ही की गई है। यही नहीं स्थानीय जितेंद्र कुमार सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत परिवाद भी दाखिल कर दिया है। हालांकि, अभी तक इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
------------
फोटो 12 सीपीआर 27
- कोरोना काल में विष्णुपुरा के अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय को बनाया गया था दंगा निरोधक दस्ते का कैंप
-अन्य स्कूल खुल गए, लेकिन कैंप नहीं हटाए जाने से यहां के छात्रों की पढ़ाई हो रही बाधित
---------------

अन्य समाचार