मांझी में नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कल अंतिम दिन

जागरण संवाददाता, छपरा: सारण के मांझी प्रखंड में सबसे पहले पंचायत चुनाव का बिगुल बजा है। इस प्रखंड में दूसरे चारण में चुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अभी दर्ज कराए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा हो रही है। यहां 740 विभिन्न छह पदों के लिए 2531 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 1090 पुरुष व 1450 महिलाओं ने नामांकन दर्ज कराए हैं। इनके नामजदगी वाले पर्चो की संवीक्षा का कार्य गुरूवार को समाप्त हो जाएगा। फिर दो दिनों बाद 18 सितम्बर को प्रत्याशियों के नामों की अधिकारिक घोषणा कर उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। मतदान 29 सितम्बर को होगी और मतगणना 1 व 2 अक्टूबर को कराया जाएगा। राजनीतिक सुचिता वाले प्रखंड में सियासत तेज


मांझी प्रखंड राजनीतिक सुचिता वाला है। यहां के गवंई लोग अब चुनावी मूड में आ गए हैं। मौसम के मिजाज की तरह यहां के गांवों का सियासी पारा भी उ्पर चढ़ने लगा है। 23 पंचायताों वाले मांझी में अधिकारिक रूप से चुनाव प्रचार सिम्बल आवंटन के बाद 19 सितम्बर से शुरू होना है। लेकिन चुनाव मैदान में उतरने वाले लोग ही नहीं यहां के आम वोटर भी बहुत पहले से सियासी बोल बोल रहे हैं। हर गांव के खेत-खलीहान, चैक-चैराहों व चट्टी-बाजारों पर चुनावी चर्चा हो रही है। जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तस्वीरें अभी पूरी तरह साफ नहीं है। लेकिन यहां के गावों की जनता का मूड कब का चुनावी हो चुका है। मांझी के गांवों की बड़ी समस्याएं हैं कृषिगत
मांझी के 23 पंचायतों के गांवों की बड़ी समस्या कृषिगत है। इस प्रखंड की पहचान भले ही केन्द्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र है। लेकिन कृषि से जुड़ी समस्याएं मुंह बाए खड़ी है। कारण यह है कि यहां की बड़ी आबादी खेती-बारी पर निर्भर है। इस इलाके में कोई बड़ा उद्योग नहीं। कुछ लघु व गृह उद्योग हैं लेकिन वे अंगुलियों पर गिनने लायक ही हैं। सरयू नदी के तट पर अवस्थित होने से बाढ़ की विभिषिका यहां के किसान लगभग हर साल झेलते हैं। कटाव भी यहां की बड़ी समस्या है। खेतों में पानी के लिए सिचाई संसाधन का इंतजार यहां के लोग वर्षों से कर रहे हैं। ------------
- प्रत्याशियों के नामों की 18 सितम्बर को होगी घोषणा और आवंटित हो जाएगा चुनाव चिह्न
-चुनाव मैदान में उतरने वाले लोग से लेकर आम वोटर तक पहले से बोल रहे सियासी बोल
न्यूमेरिक
- 740 विभिन्न पदों के लिए दाखिल हुए हैं 2531 नामांकन पत्र
-1090 पुरुष व 1450 महिलाओं ने दाखिल किया है नामांकन

अन्य समाचार