किसानों के धान की सरकारी स्तर पर ससमय होगी खरीदारी

जागरण संवाददाता, छपरा : किसानों को उनके उत्पादित धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने की महत्वपूर्ण योजना धान अधिप्राप्ति है। यह योजना किसानों को धान की आपात बिक्री से बचा उन्हें न्यूनतम मूल्य दिलाने की है। सरकारी स्तर पर धान की खरीद के लिए खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग इस साल अग्रिम कार्यक्रम तय किया है। धान की यह खरीद पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल माध्यम से की जानी है। साधारण धान 1940 रुपए व ग्रेड ए धान 1960 रुपए प्रति क्विटल न्यूनतम मूल्य पर खरीदी जाएगी। पैक्स व व्यापार मंडल से अधिप्राप्ति की गई धान की मिलिग कराकर चावल की आपूर्ति राज्य के नोडेल एजेंसी को दी जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनान्तर्गत अगामी धान अधिप्राप्त ससमय प्रारंभ करने के लिए समय-सारणी तय कर दी गई है। साथ ही न्यूतम समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन की व्यवस्था के लिए जिले के सहकारिता विभाग को गाइड लाइन जारी कर दिए गए हैं। सहकारिता विभाग के दायित्व व समय सीमा तय

मांझी में नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कल अंतिम दिन यह भी पढ़ें
धान की अधिप्राप्ति के लिए सरकार ने सहकारिता विभाग के दायित्व व समय सीमा तय कर दी है। धान की सरकारी स्तर पर खरीद इस साल एक नवंबर से शुरू होगी और अगले साल की 31 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए पैक्स व व्यापार मंडल का अंकेक्षण 30 सितम्बर तक पूरा कर लेने का निर्देश जारी किया गया है। समितियों में धान की अधिप्राप्ति कार्य शुरू होने के पूर्व भंडारण की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र, माप-तौल यंत्र का नवीनीकरण करा लेने को जिला सहकारिता पदाधिकारी से कहा गया है। बैनर-पोस्टर के माध्यम से 31 अक्टूबर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। अधिप्राप्ति के चयनित पैक्स व व्यापार मंडलों को 31 अक्टूबर तक कैश क्रेडिट लोन उपलब्ध करा दिया जाना है। खाद्य निगम के लिए भी तय हुई समय सीमा
राज्य खाद्य निगम के लिए भी दायित्व व समय सीमा तय कर दी गई है। निगम को चावल मिलों का निबंधन व सत्यापन कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर लेना है। निबंधित चावल मिलों का चयन करते हुए धान अधिप्राप्ति वाले सहयोग समितियों के साथ टैगिग 31 अक्टूबर तक कर देनी है। चावल को रखने के लिए गोदामों का चयन एक नवंबर तक हर हाल में निगम को पूरा कर लेना है। संग्रह केन्द्र पर गोदाम प्रबंधक और गुणवत्ता नियंत्रक की समुचित व्यवस्था भी 30 अक्टूबर तक निगम को कर लेने को कहा गया है।
-------
- खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने धान-चावल अधिप्राप्ति को तय किया अग्रिम कार्यक्रम
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन की व्यवस्था के लिए जारी की गई गाइडलाइन
-------------
- 1940 रुपए क्विटल समर्थन मूल्य पर होगी साधारण धान की खरीद
- 1960 रुपए प्रति क्विटल की दर से होगी ग्रेड ए धान की खरीदारी

अन्य समाचार