राजगीर-गिरियक चौराहे को अतिक्रमण कर लगाई जा रही सब्जी की दुकानें

राजगीर। राजगीर-गिरियक रोड स्थित सह आयुध निर्माणी नालन्दा मार्ग के श्री महावीर हनुमान मंदिर चौक पर जाम की स्थिति को देखते हुए सब्जी दुकानदारों को अजातशत्रु किला मैदान चारदिवारी के समीप अनेकों बार शिफ्ट किया गया। मगर बीते सप्ताह भर से यहां फिर से सब्जी की दुकानें सड़क के आगे तक सजने लगी है। जहां अब सुबह से शाम तक भीड़-भाड़ लगा रहता है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि यहां से कई बार सब्जी की दुकान को किला मैदान शिफ्ट कराया गया है। बीते 2 मई को कोविड 19 प्रोटोकाल सह जाम की स्थिति को लेकर यहां से सब्जी दुकानदारों को अजातशत्रु किला मैदान चहारदिवारी के समीप शिफ्ट किया गया था। लेकिन कुछ सब्जी दुकानदार अपनी जिद पर अड़े रहे और वहां अपनी दुकान को शिफ्ट नहीं किया। नगर परिषद द्वारा इन दुकानदारों से बार बार अपील के बाद पुन: बीते 7 अगस्त को शिफ्ट कराने की कार्रवाई की गई थी। उस दौरान रोड़ेबाजी की घटना भी हुई। कार्यपालक पदाधिकारी के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मामले में तीन की गिरफ्तारी भी हुई थी।


इतना कुछ होने के बावजूद भी स्थिति वही है। इस चौक से विभिन्न मार्गों की ओर बडे़-बडे़ हाईवा, ट्रक, टैंकलारी, ट्रैक्टर आदि भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां किसी संभावित किसी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। लोगों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर को माडल सिटी के तहत बेहतर सफाई, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राजगीर-गिरियक चौराहे पर फुटपाथ सहित अन्य दुकानदारों को अनेकों बार समझाया गया है। जिसमें फुटपाथी सब्जी की दुकानदारों को अजातशत्रु किला मैदान चारदिवारी के किनारे लगाने को कहा गया है। लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मर्जी के आगे किसी की सुनने को तैयार नहीं है। बहरहाल सड़क अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश पनप रहा है।

अन्य समाचार