मढ़ौरा में 2450 लीटर स्प्रिट जब्त, 11 पर केस

संसू, मढ़ौरा (सारण): धमौली चंवर के तीन मुहानी के पास भूसा लदे ट्रक से 70 गैलन में 2450 लीटर कच्ची स्प्रिट जब्त की गई। मामले में पुलिस ने ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि मौके से पोझी भुआलपुर निवासी राकेश कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य मौके से फरार हो गए। पूछताछ में भुआलपुर निवासी उमेश राय, साहेब राय, मिथलेश राय व प्रदीप राय सहित अन्य नामजदों के शामिल होने की बात सामने आई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। किराना दुकान में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

गड़खा प्रखंड के चुनावी समर में आधी आबादी की हनक यह भी पढ़ें
संसू, मढ़ौरा(सारण): रामपुर चौक पर किराना दुकान में शराब पीकर हंगामा करते दो शराबी को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मोहम्मदपुर मठिया निवासी धनेश्वर गिरी व जयकिशोर भारती के रूप में हुई है। उनकी जांच होने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया। मशरक में 120 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर फरार
संवाद सूत्र, मशरक(सारण): मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर प्लास्टिक के तीन गैलन में भरे 120 लीटर देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिली कि एस एच-90 से चैनपुर हंसाफीर ग्रामीण सड़क पर चैनपुर गांव में देसी शराब बिक्री के लिए लाई जा रही है। छापेमारी करने पर 120 लीटर देसी शराब बरामद की गई। चंवर के रास्ते शराब तस्कर राजीव कुमार व शमशेर बहादुर पुलिस बल को आते देख फरार हो गए।
मशरक में मारपीट में किशोकर घायल
संवाद सूत्र, मशरक (सारण): मशरक गोपालवाडी टोले में आपसी झगड़े में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायल रामजन्म राउत का 15 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार बताया गया है। इस मामले में पीडित ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य समाचार