शिवहर में अब स्कूली बच्चों का कोरोना जांच, स्कूलों में पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीमें

शिवहर, जासं। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शिवहर जिला प्रशासन लगातार कामयाबी दर्ज करता रहा है। एक ओर टीकाकरण तो दूसरी ओर कोरोना जांच के लिए अभियान जारी है। अबतक जिले के 5.30 लाख लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है । इसी बीच अब जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों का कोरोना जांच किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सरकारी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का कोरोना जांच कर रही है । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है । इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने अब स्कूल स्तर पर बच्चों का जांच करने के लिए अभियान शुरू किया है । डीएम के निर्देश पर और सीएस के आदेश पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम स्कूलों में पहुंचकर बच्चों का कोरोना जांच कर रही है। अबतक 22 हजार बच्चों का जांच किया जा चुका है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल स्तर पर अधिक से अधिक बच्चों का कोरोना जांच करने का लक्ष्य है। सीएस डा. आरपी सिंह के अनुसार इलाके की बड़ी आबादी का टीकाकरण और जांच हो चुका है। अब स्कूली स्तर पर बच्चों का जांच किया जा रहा है।

बताते चलें कि, जिले में कोरोना के कुल 4454 मामले सामने आए। इनमें 4390 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। तीन अगस्त के बाद कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था । 44 दिन बाद 14 सितंबर को एक नया मामला सामने आया था। संक्रमित व्यक्ति ने 21 सितंबर को कोरोना को बात दी थी । डीपीआरओ कुमार विवेकानंद के अनुसार वर्तमान में जिले में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है । उधर , जिले में लगातार कैंप लगाकर और चलंत कोरोना जांच वैन के जरिए लोगों की गांव-गांव तक जांच किया जा रहा है। जिले में अबतक कुल पांच लाख 30 हजार 59 लोगों का कोरोना जांच किया जा चुका है।

अन्य समाचार