गांधी जयंती पर तिरंगा यात्रा निकाल जगाया देशभक्ति का अलख

शिवहर। सेवा और समर्पण अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा द्वारा शिवहर शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का अलख जगाया गया। साथ ही शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं मूर्तिकार और दुर्गा पूजा समिति सदस्यों को सांसद रमा देवी ने सम्मानित किया। इसके पूर्व महात्मा गांधी नगर भवन में बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए। शिवहर शहर में नगर मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नबाब सिंह जी उर्फ गोरा बाबू व सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा स्थल की सफाई कर माल्यार्पण किया गया। सांसद रमा देवी ने दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष महेन्द्र साह, मूर्तिकार योगी महतो व रसीदपुर में कुम्हार तुलसी पंडित, विदेश्वर पंडित व बद्री पडित को अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। जबकि, गांधी जी के प्रतिमा स्थल से किशोरी आश्रम शहीद स्थल तक बापू और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में नारा लगाते भाजपाईयों की तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सांसद ने खादी ग्रामोद्योग की दुकान से खादी के वस्त्र खरीदकर कार्यकर्ताओं को भेंट किया। जबकि, पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा ने कार्यकर्ताओं को गांधी टोपी भेंट किया। इस अवसर पर सांसद रमा देवी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार अजर और अमर हैं। इस विचार को मानने वाले शासक ही विश्व में शांति स्थापित कर सकता है। भारत के लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान शुरू किया। आज पूरा देश इस अभियान को सफल बनाने में लगा है। कहा कि, स्वच्छता से ही देश की जनता का जीवन सुरक्षित रखा जा सकता है। कहा कि, पीएम मोदी गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर रहे है। जबकि, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा कि, पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष


जेपी नड्डा के आह्वान पर शिवहर में सेवा और समर्पण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने दोनों महापुरुषों के सपनों को सच में साकार किया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय, नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा, नंद किशोर चौधरी, विनय कुमार सिंह, महामंत्री अनिल सिंह, जिला मंत्री डा. नूतन सिंह, राजेश कुमार राजू, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनीता चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रामनाथ सुमन, महामंत्री पंकज पाण्डेय, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह, अरविद चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय महामंत्री गोपाल कुमार, रवि कुमार भास्कर, डा. राम बहादुर प्रसाद गुप्ता, अशोक चंद्रवंशी,दिनेश प्रसाद, रत्नेश सोनी, बिदू पटेल व मुकेश कुमार चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------
डीएम समेत अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि ::
शिवहर, संस: गांधी जयंती के अवसर पर डीएम सज्जन राजशेखर ने महात्मा गांधी नगर भवन परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सह रेडक्रास के सचिव अजब लाल चौधरी, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, अपर समाहर्ता शम्भु शरण, जिला योजना पदाधिकारी कुमार उमाशंकर, वरीय उप समाहर्ता अल्लामा मोख्तार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, एएसडीओ विनीत कुमार समेत कई अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, शिवहर मंडलकारा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार, कारा चिकित्सक डॉ उमाशंकर गुप्ता, प्रभारी उपाधीक्षक संजीव कुमार, सहायक अधीक्षक अजीत कुमार, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, कक्षपाल चंदन कुमार, उदय सिंह व बृजेश पंडित आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------------------------
स्कूलों में भी याद किए गए बापू और शास्त्री
डुमरी कटसरी/शिवहर : जिले के शिक्षण संस्थानों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया। डुमरी कटसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहुआ टोले लक्ष्मीनिया में शिक्षक हमेश साह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर प्रधान शिक्षक राम सेवक राम, शिक्षक सुधीर चंद्र झा व राजेश कुमार सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे। जबकि, मध्य विद्यालय कुशहर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक उदयशंकर कुमार सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन, पवन कुमार, शिक्षक लक्ष्मीनारायण राय, ब्रजकिशोर सिंह, पंकज किशोर, कपिलदेव साह, कामिनी कुमारी, सरोज झा, रेखा कुमारी, कामिनी कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी नीतू वर्मा आदि मौजूद थे।
----------------------------------------------------------
कुष्ठ रोगियों के बीच चप्पल का वितरण
पुरनहिया, संस : सोनौल सुल्तान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गांधी जयंती पर सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने ग्रेड -दो कुष्ठ रोगियों के बीच एमसीआर चप्पल का वितरण किया गया। बताया कि इसका हमेशा उपयोग करें। इस अवसर पर डीआईओ कैप्टन डॉ. अरुण कुमार सिंहा द्वारा सेल्फ
केयर के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अविनाश कुमार सिंह,डॉ. योगेंद्र नाथ तिवारी, मनीष कुमार व नागेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार