शिक्षण संस्थानों ने भी किया बापू और शास्त्री को याद

शिवहर। जिले के शिक्षण संस्थानों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया। जीरोमाइल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ. एनके सिंह समेत कर्मियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। साथ ही प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हम लोगों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताए गए रास्ते पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना है। उनके बताय रास्ते पर चलकर ही देश का कल्याण संभव है। उन्होंने पौधों के महत्व, जल जीवन हरियाली, पर्यावरण सुरक्षा पर चर्चा की। वहीं प्लास्टिक का उपयोग न करने पर बल दिया। मौके पर शिक्षक राकेश रंजन, विकास कुमार, सुमन कुमार सौरव, अजीत कुमार सिंह, सूरज भारद्वाज, पप्पू कुमार शर्मा, सुभेष तिवारी, आरती कुमारी, नीलिमा कुसुम, पूजा पल्लवी, रूपा कुमारी व मनोज कुमार सहित विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। मध्य विद्यालय कुशहर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने बापू-शास्त्री को श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए। मौके पर प्रधानाध्यापक उदयशंकर कुमार सिंह, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन, पवन कुमार, शिक्षक लक्ष्मीनारायण राय, ब्रजकिशोर सिंह, पंकज किशोर, कपिलदेव साह, कामिनी कुमारी, सरोज झा, रेखा कुमारी, कामिनी कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योत्सना कुमारी नीतू वर्मा आदि मौजूद थे। उधर, डुमरी कटसरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहुआ टोले लक्ष्मीनिया में शिक्षक हमेश साह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर प्रधान शिक्षक राम सेवक राम, शिक्षक सुधीर चंद्र झा व राजेश कुमार सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे।


अन्य समाचार