सारण में वैक्सीन नहीं लेने वालों की पहचान करेंगी आशा-आंगनबाड़ी

जासं, छपरा: वैश्विक महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए संभावित तीसरी लहर से बचाव को कोविड टीकाकरण चल रहा है। अब टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सर्वे किया जायेगा। आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्र जारी कर डीएम और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य संचालित है। विगत माह के दौरान जिला द्वारा कोविड टीकाकरण अन्तर्गत काफी सराहनीय कार्य किया गया है, जिसके फलस्वरूप आच्छादन में बेहतर प्रदर्शन परिलक्षित हुआ है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत आच्छादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार 18 से 20 अक्टूबर 2021 तक छूटे हुए लाभार्थियों का सर्वे आशा व आंगनवाडी सेविका द्वारा घर-घर जाकर कराया जाए। यह कार्य संबंधित क्षेत्र के आशा फैसिलिटेटर व बीसीएम की देख रेख में संपादित किया जायेगा। इसके साथ ही उक्त कार्य में सभी संबंधित सहयोगी संस्थाओं का अनिवार्य रूप से सहयोग लेना सुनिश्चित करने की बात कही गयी है। इसके पहले टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किये जा रहे हैं। विशेष अभियान चलाकर 18 वर्ष या उससे उपर के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।

---------------
बनी रणनीति
- पंचायत चुनाव के दौरान उपलब्ध मतदाता सूची के अनुसार होगा सर्वे
- वंचित लाभार्थियों के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर होगा टीकाकरण

अन्य समाचार