बूथों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश

शिवहर। जिले के सभी बूथों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएगी। बोगस वोटिग को रोकने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इसके मद्देनजर डीएम सज्जन राजशेखर ने अधिकारियों को मतदान के पूर्व बूथों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया है। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन के संचालन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी भी हर हाल में उपलब्ध कराए। उन्होंने चुनाव से जुड़े विभिन्न मोबाइल ऐप के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। वही वेब कास्टिग के लिए भी तैयारी करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मानक के अनुरूप प्रखंड स्तर पर स्ट्रांग रूम बनाने एवं इससे संबंधित प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित एसपी डॉ. संजय भारती ने कहा कि, मतदान से लेकर मतगणना तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। स्ट्रांग रूम के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बैठक में मतदान एवं मतगणना कर्मियों की उपलब्धता आवश्यकता एवं कमी के संबंध में शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट दे ने का निर्देश दिया गया। बैठक में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया। बैठक में इवीएम मशीन की कमीशनिग के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया। मौके पर डीडीसी विनोद दुहन, एडीएम शंभु शरण, एडीएम शंभु कुमार, डीपीआरओ कुमार विवेकानंद, एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एएसडीओ विनित कुमार समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज यह भी पढ़ें

अन्य समाचार