शिवहर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव जलाया

शिवहर। जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली पंचायत अंतर्गत हरकरवा गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने पूजा कुमारी (22) नामक नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं मायकावालों को सूचना दिए बगैर शव को आनन-फानन में जला दिया गया। जबकि, स्वजनों को फोन कर बेटी के अन्यत्र भाग जाने की जानकारी दी गई। घटना 15 अक्टूबर की रात की बताई गई है। घटना की सूचना के बाद जब मायका वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो हत्या की जानकारी मिली। घटना की बाबत सोमवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी लालू राय ने पिपराही थाने में बेटी पूजा कुमारी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें पूजा के पति समेत ससुरालवालों पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने के लिए शव जला देने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। लोग घटना की निदा कर रहे है। वजह मृतका महज तीन माह के बच्चे की मां हैं। बताते चलें कि, पहली जून 2020 सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी लालू राय की पुत्री पूजा कुमारी की शादी पिपराही थाना क्षेत्र के हरकरवा निवासी विनोद राय के पुत्र धीरज राय के साथ हुई थी। शादी के दौरान पूजा के पिता ने बेटी और दामाद को पर्याप्त उपहार दिया था। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुरालवाले दहेज के लिए पूजा को प्रताड़ित करने लगे। बाद में मायका वालों ने डिमांड के अनुसार धीरज को बाइक खरीदकर दे दी। बावजूद इसके ससुराल वालों का मन नहीं भरा। तीन माह पूर्व पूजा ने एक बेटे को भी जन्म दिया। इधर, एकबार फिर पूजा को प्रताड़ित किया जाने लगा। पूजा द्वारा माता-पिता को मोबाइल पर इसकी जानकारी लगातार दी जा रही थी। इसी बीच 15 अक्टूबर की रात मायकावालों ने पीट-पीटकर पूजा की हत्या कर शव जला दिया। जबकि, अगले दिन पूजा के पिता को फोन कर पूजा के कही भाग जाने की जानकारी दी। इसके बाद जब पूजा के पिता लालू राय समेत स्वजन हरकरवा पहुंचे। जहां बेटी की हत्या की जानकारी मिली। पिपराही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का होगा पालन यह भी पढ़ें

अन्य समाचार