टिकटॉक की वजह से TICS का शिकार हो रहीं लड़कियां, डॉक्टर्स ने किया आगाह

नई दिल्ली. दुनिया के कई देशों में लड़कियों में सोशल मीडिया साइट्स के चलते एक खास किस्म की बीमारी पाई जा रही है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि कई किशोर लड़कियां TICS की शिकायत के साथ डॉक्टर्स के पास जा रही हैं. TICS का मतलब है लोग अचानक हिलने-डुलने लगते हैं या कोई आवाज करते हैं. लोग ऐसा बार-बार करतेहैं. जिन लोगों को TICS की शिकायत है, वे अपने शरीर को इन चीजों को करने से नहीं रोक सकते.

अन्य समाचार