Fabindia Controversy: सुप्रीम कोर्ट में कल होगी मामले की सुनवाई, बीते दिनों पीठ ने राज्य सरकार के खिलाफ जताई थी नाराजगी

विस्तार

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की अगली सुनवाई 20 अक्तूबर (बुधवार) को सुप्रीम कोर्ट में होगी। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई होगी। लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर वाहन चढ़ाने का आरोप है। इस मामले को लेकर आठ अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश हेमा कोहली की पीठ ने नृशंस हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर असंतोष व्यक्त किया था। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था सवाल शीर्ष अदालत ने पिछले दिनों मामले की सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा था और सबूतों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार की ओर से पेश वकील ने आठ अक्टूबर को शीर्ष अदालत को आश्वासन दिया था कि मामले में सभी उचित कार्रवाई की जाएगी। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार