एक फर्जी सॉफ्टवेयर से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

आजकल बैंकिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसकी वजह है कि अब ज्यादातर लोग बैंक से जुड़े कामकाज के लिए ऑनलाइन या स्मार्टफोन की मदद लेते हैं. ऐसे में, साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में, ग्राहकों का सावधान रहना भी बेहद जरूरी है. धोखाधड़ी का एक जरिया key-logger भी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Key-logger क्या है?
यह ऐसा डिवाइस (फिजिकल डिवाइस, हार्डवेयर) या कंप्यूटर प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) है, जो कंप्यूटर पर बिना आपकी जानकारी के चुपके से कनेक्ट या डाउनलोड किया जाता है. इस डिवाइस या प्रोग्राम का लक्ष्य सभी कीस्ट्रोक्स को रिकॉर्ड करना होता है, जो कीबोर्ड से जनरेट होते हैं. कीस्ट्रोक्स को चुपके से यूजर की बिना जानकारी के रिकॉर्ड किया जाता है. और इन्हें अपराधी देखते हैं. आम तौर पर, जिस व्यक्ति ने की-लोगर को इंस्टॉल किया है, वह सीक्रेट पासवर्ड को डालकर कीज की मदद से रिकॉर्ड का एक्सेस ले सकता है.
इससे कैसे बचें?
एयरलाइन में नौकरी पाने के लालच में कहीं गंवा न बैठें खून-पसीने की कमाई, अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
Axis Bank फेस्टिव सीजन में दे रहा है कई ऑफर्स, होम लोन की EMI पर छूट के साथ कई बेनेफिट्स

अन्य समाचार