बीएसईबी के मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन अब 30 अक्टूबर तक होगा

जागरण संवाददाता, छपरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 10 (मैट्रिक) परीक्षा 2023 के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि में विस्तार किया है। अब 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जिन छात्रों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन शुल्क आनलाइन जमा नहीं कर पाये है वे भी 30 अक्टूबर तक जमा कर सकते है। ऐसा नहीं करने वाले परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन कार्ड समिति के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा जाएगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। उसमें कहा गया है कि बोर्ड ने साल 2023 में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। विद्यालय में विधिवत् नौंवी कक्षा में नामांकित अध्ययनरत नियमित तथा स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं का पंजीकरण/अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ समिति की वेबसाइट ह्यद्गष्श्रठ्ठस्त्रड्डह्म4.ढ्डद्बद्धड्डह्मढ्डश्रड्डह्मस्त्रश्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.ष्श्रद्व पर भरा जा सकता है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैद्य छात्र/छात्राओं का पंजीयन /अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ भरा जाए व निर्धारित शुल्क जमा किया जाएगा। जिन विद्यालयों की मान्यता /संबद्धता रद /निलंबित/वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन/अनुमति आवदेन नहीं भरा जाए। कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती कार्रवाई की जाए।

तालपुरैना चंवर में जलजमाव से किसानों की टूटी कमर, रबी की बोआई पर ग्रहण यह भी पढ़ें
------------------
मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 12 नवंबर से
जासं, छपरा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) अगले साल यानी 2022 के मैट्रिक के परीक्षार्थियों की सेंटअप जांच परीक्षा 12 नवंबर से लेगी। वहीं सैद्धांतिक परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा स्कूल स्तर पर होगी। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का प्रश्न पत्र भी बिहार बोर्ड ही तैयार कर स्कूल को भेजेगा। हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जायेगी। इस परीक्षा में उतीर्ण करने के बाद वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है। कक्षाओं में छात्रों के बीच एक से डेढ़ मीटर की दूरी होनी चाहिए। एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आने को कहा गया है। सेंटअप परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय को दो से छह नवंबर के बीच तक परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी। वहां से स्कूलों को प्रश्न पत्र व परीक्षा सामग्री दी जाएगी।

अन्य समाचार