वीवो ने 1000 रुपये बढ़ाई अपने इस लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमत, जानें नया दाम

गैजेट डेस्क: वीवो ने अपने Vivo Y33s स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। इसे इसी साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था। Vivo Y33s के 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत अब 18,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 17,990 रुपये थी। फोन को मिडडे ड्रीम और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ Vivo Y33s को वीवो की वेबसाइट के अलावा फ्लिकार्ट और अमेजन पर भी देखा गया है। Vivo Y33s की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले
6.8 इंच की FHD+, रिजॉल्यूशन 2408x1080 पिक्सल
प्रोसैसर
मीडियाटेक हीलियो G80
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11.1
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप
50MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (डेप्थ) + 2MP (मैक्रो)
फ्रंट कैमरा
16MP
बैटरी
5000mAh, 18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
कनेक्टिविटी
डुअल सिम सपोर्ट के अलावा, 2.4GHz/5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 4G LTE, जीपीएस, टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक

अन्य समाचार