लॉन्चिंग से हफ्ता पहले Redmi Note 11 की कीमत और फीचर लीक, जल्दी देखें

नई दिल्ली. रेडमी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि रेडमी नोट 11 नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस अगले हफ्ते लांच होने वाले हैं. लॉन्चिंग से महज एक हफ्ता पहले इस फोन की कीमत और स्पेक्स एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. पता चला है कि ये फोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे और 5000 एमएएच की बैटरी होगी. सभी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity range of SoCs प्रोसेसर के साथ होंगे और सब 5G कनेक्टिविटी का विकल्प भी देंगे.

इसके अलावा यह जानकारी भी निकल कर सामने आ रही है कि फोन में अधिकतम इनबिल्ट स्टोरेज 256GB तक का होगा. ये फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस (Corning Gorilla Glass Victus) प्रोटेक्शन से लेस हो सकते हैं और इसकी बॉडी का मिडल फ्रेम एलुमिनियम एलॉय से निर्मित हो सकता है. यह सारी जानकारियां एक चीनी टिप्स्टर ने उजागर की हैं.
इन दिन लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन Redmi Note 11 आधिकारिक तौर पर 28 अक्टूबर 2021 को शाम 7 बजे CST यानी भारतीय समयानुसार शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगा. कंपनी अपने इसी इवेंट के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोन Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro+ को लॉन्च करने वाली है.
टिप्स्टर की बात पर यकीन करें तो रेडमी नोट 11 की कीमत 1199 चीनी युआन हो सकती है. भारतीय रुपए की बात करें तो तकरीबन ₹14000. बताया जा रहा है कि इस फोन में 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिल सकता है. इसके अलावा यह फोन 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, और 8GB के साथ 256GB मॉडल्स में भी आ सकता है. इनकी कीमत क्रमश: 1399 चीनी युआन (16,400 रुपये), 1599 युआन (18,700 रुपये) और 1,799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) हो सकती है.
नोट 11 प्रो और 11 प्रो प्लस की कीमत रेडमी नोट 11 प्रो की शुरुआती कीमत 1599 चीनी युवान मतलब ₹18700 के आसपास हो सकती है. यह इसके बेस मॉडल की है जो कि 6GB + 128GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. प्रो में 8GB + 128GB की कीमत लगभग 21 हजार रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट तकरीबन 23,400 रुपये में मिलेगा.
रेडमी नोट 11 प्रो प्लस की कीमत लगभग 2199 चीनी युआन बताई गई है जो कि भारतीय करेंसी में ₹25700 के आसपास बैठेगी. 8GB प्लस 128GB वैरीअंट की हो सकती है. यही फोन 8GB 256gb मॉडल में भी होगा और उसकी कीमत 2499 चीनी युआन मतलब ₹29200 के आसपास हो सकती है.

अन्य समाचार