Instagram ने रील्स पर म्यूजिक को एडिट करने के लिए लॉन्च किए नए इफेक्ट्स

सोशल नेटवर्किंग सर्विस Instagram ने यूजर्स को म्यूजिक पर बेस्ड एडिट और स्क्रीम लिरिक्स उपलब्ध कराने में ऑटोमैटिक तरीके से मदद करने वाले तीन नए इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं। सुपरबीट, डायनैमिक लिरिक्स और 3D लिरिक्स के नए इफेक्ट्स से क्रिएटर्स को रील्स पर म्यूजिक और AR इफेक्ट्स को जोड़ने में मदद मिलेगी।

सुपरबीट यूजर की ओर से चुने गए सॉन्ग के अनुसार आकर्षक विजुअल एडिट्स को ऑटोमैटिक तरीके से लागू करता है।
Nykaa का IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा, 1,085-1,125 रुपये का प्राइस बैंड
डायनैमिक और 3D लिरिक्स रील पर सॉन्ग के लिरिक्स को लाते हैं जिससे यूजर म्युजिक के साथ परफॉर्म कर सके।
नए फीचर्स का कैसे इस्तेमाल करें
रील्स कैमरा को ओपन करें
इफेक्ट्स/ट्रे गैलरी को ओपन करें
आपको बूस्टेड सुपरबीट और डायनैमिक लिरिक्स इफेक्ट दिखेगा
सुपरबीट/डायमैनिक लिरिक्स/ 3D लिरिक्स इफेक्ट को चुनें
एक सॉन्ग चुनने के लिए म्यूजिक पिकर का इस्तेमाल करें
इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू करें
ऐप पर एक बार में केवल 2 इफेक्ट्स को बूस्ट किया जा सकता है। इंस्टाग्राम दूसरे सप्ताह में डायनैमिक के बजाय 3D लिरिक्स को बूस्ट करेगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।

अन्य समाचार