Smartphone Tips: आपके स्मार्टफोन में नहीं बचा है स्पेस, इन तरीकों से खाली करें फोन की स्टोरेज

Smartphone Tips: स्मार्टफोन की मेमोरी फुल हो जाना एक आम समस्या है, जिसका सामना हर स्मार्टफोन यूजर ने किया होगा.

Smartphone Tips: मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस से लेकर शॉपिंग और पढ़ाई से लेकर मनोरंजन तक के सारे काम अब स्मार्टफोन से ही होते हैं. यही वजह है कि हमारे स्मार्टफोन तरह-तरह के एप से भर जाते हैं और फिर फोन में आती है स्पेस की समस्या. यह परेशानी आपने कभी न कभी जरूर झेली होगी, जब आप कोई फोटो या वीडियो बनाना चाह रहे हों और आपको स्टोरेज कम होने का अलर्ट मिले. आज हम आपको बताएंगे कि अपने फोन की स्टोरेज कैसे बढ़ा सकते हैं.
ऐसे एप हटाएं
फोटो और वीडियो हटाएं
अटैच फाइल
कैशे क्लियर करें
आईफोन यूजर
क्लाउड स्टोरेज
WhatsApp Chat Leak: अगर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं WhatsApp Chats तो कैसे लीक हो रही है बातचीत, यहां जानें
Amazon Festival Sale: जानिये बेस्ट 5 ब्रांडेड फिटनेस और कॉलिंग वॉच के बारे में, एमेजॉन सेल में कीमत सिर्फ 1500 रुपये से शुरू

अन्य समाचार