सारण में सीएसपी से लूट मेंउद्भेदन के करीब पहुंच चुकी पुलिस

जागरण संवाददाता, छपरा : जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान बाजार स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से बुधवार की दोपहर हुई 4.40 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस उदभेदन के करीब पहुंच चुकी है। एसबीआइ के उक्त सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज इस लूट कांड के उदभेदन का सशक्त माध्यम बनेगा। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सीसीटीवी कैमरे से रिकार्डिंग तो हो रही थी। पर सीसीटीवी पर उसका डिस्प्ले नहीं हो रहा था। तहकीकात के लिए पहुंची पुलिस को बताया गया कि सीसीटीवी कैमरा खराब है। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि कैमरे रिकार्ड तो कर रहे पर डिस्प्ले नहीं हो रहा। लूट के वक्त वहां मौजूद लोगों की पहचान सहित हर एक गतिविधि उक्त कैमरे में रिकार्ड हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुटेज को रिस्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क पटना भेजा गया है। जिसमें सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस टीम तेजी से काम कर रही है। पुलिस बहुत जल्द इस लूट कांड में शामिल बदमाशों को गिरफतार कर लेगी।


बताएं कि बुधवार की दोपहर 12:40 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के धरान बाजार स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे बदमाशों ने फायरिग कर दहशत फैलाया और संचालक मोहित कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मार कर आतंकित कर दिया। फिर दराज में रखे 4.40 लाख रुपये निकाल कर उनके ही पीठू बैग में रख कर पुछरी बाजार की ओर फरार हो गए। सीएसपी संचालक के बयान पर जलालपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई । ----------------
फालोअप :
- सीसीटीवी कैमरे का फुटेज बनेगा उद्भेदन में सहायक
- जलालपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज है प्राथमिकी

अन्य समाचार