RGIPT COSMOSx-2021: भारत में इस टेक्नोलॉजी से बनाया ऑनलाइन शिक्षा को आसान, कोरोना की वजह से समय से पहली आई यह तकनीक

विस्तार

RGIPT COSMOSx-2021:राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। कम्प्यूटिंग मशीनरी एसोसिएशन (एसीएम), एससी कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के डिपार्टमेंटल इवेंट 'COSMOSx-2021' के दूसरे दिन टेक्नोबोला, कोडएक्स, एंड्रॉइड डेवलपमेंट वर्कशॉप, नेटवर्क सिक्योरिटी वर्कशॉप, एनकॉस्टिक्स, अनक्विटर्स मैनिया और जायंट गिल्डर्स जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही अमेजॉन के प्रिंसिपल सॉल्यूशन आर्किटेक्ट राज चिलकापति ने भारत में क्लाउड के इमर्जेंस पर अपने विचार प्रकट किए। RGIPT COSMOSx-2021: ओरेकल के मैनेजर, डायरेक्टर ने बताया एप्लीकेशन डेवलपमेंट का महत्व, 31 दिसंबर तक मुक्त में ले सकते हैं ओरेकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर (OCI) डिजिटल ट्रेनिंग भारत में आ चुकी है क्लाउड टेक्नोलॉजी राज चिलकापति बताते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से क्लाउड समय से पहले ही इमर्ज हो चुका है। छात्र कंप्यूटर और टैबलेट, स्मार्टफोन आदि जैसे डिजिटल डिवाइस को हैंडल करने में ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं। इन डिवाइस और इंटरनेट की आसान उपलब्धता ने ऑनलाइन शिक्षा में आई उछाल में बहुत बड़ा योगदान दिया है। जब छात्रों के पास ऑनलाइन अध्ययन करने का विकल्प है, तो उन्हें इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। शैक्षिक संस्थान भी अब ऑनलाइन शिक्षा अनुरूप ही अपना लर्निंग डिलिवरी सिस्टम डिजाइन कर रहे हैं और क्लाउड टेक्नोलॉजी का इमर्जेंस, इस सिस्टम के लिए अत्यधिक अनुकूल साबित हुआ है। RGIPT COSMOSx-2021: कॉस्मोसएक्स कीनोट सेशन में इंस्ट्रूमेंट साइंटिस्ट डॉ मासिमो ने समझाईं टेलीस्कोप और खगोलविज्ञान की बारीकियां

अन्य समाचार