चलते-चलते:: जख्म की सटीक जानकारी मोबाइल पर मिलेगी

सिंगापुर | एजेंसी

सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला स्मार्ट बैंडेज तैयार किया है। इसकी मदद से यह भी पता किया जा सकेगा कि घाव में किस तरह का बैक्टीरिया है, इसमें कितनी नमी है, सूजन की वजह क्या है और तापमान कितना है। यह सब जानकारी स्मार्ट बैंडेज यूजर के मोबाइल ऐप पर 15 मिनट में भेज देगा।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के वैज्ञानिकों का कहना है, इसमें लगे सेंसर की मदद से गंभीर घावों की हालत मोबाइल ऐप के जरिए यूजर तक पहुंच जाएगी। इससे घाव के बारे में तेजी से और सटीक जानकारी मिल सकेगी। शोधकर्ता लिम च्वी टेक का कहना है हम इस प्रोजेक्ट पर सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस स्मार्ट बैंडेज को वी-केयर नाम दिया गया है।
इस तरह बनाया गया स्मार्ट बैंडेज 'वी-केयर
यह बैंडेज कई चीजों से मिलकर बना है। इसमें घाव से सीधे संपर्क में रहने वाली एक कॉन्टेक्ट लेयर, नमी बताने वाला वाउंड फ्लूइड कलेक्टर, फ्लेक्सिबल सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी हुई है। बैंडेज में लगे सेंसर और चिप ही मरीज के मोबाइल ऐप तक घाव का हाल बताते हैं। बैंडेज में लगे चिप में रिचार्जेबल बैट्री लगी है। इसे बार-बार चार्ज किया जा सकता है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार