..और अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी हो गई स्मार्ट

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बाल कल्याण विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात महिला कार्यकर्ताओं को भी अब शासन की ओर से स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसमें इनबिल्ट एप व जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से अपनी उपस्थिति और दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। वहीं अधिकारी भी एप के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतीकात्मक रूप से 15 महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए।

सीडीओ एम अरून्मोली ने मंच जब से कहा कि, हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तो पहले से ही स्मार्ट थीं, हां अब और स्मार्ट हो जाएंगी, तो पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि इसे दीपावली गिफ्ट मत समझा जाए। यह जिम्मेदारियों का भार है। इसकी सुरक्षा जरूरी है। इसका डाटा यू-ट्यूब से रेसिपी तलाशने में मत बर्बाद करना। क्योंकि जो 200 रुपये का डाटा सरकार प्रतिमाह देगी उसका उपयोग विभागीय कार्यों में करना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने को आह्वान किया। घरों तक पहुंचाने के लिए पत्रक भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि हर महिला और हर किशोर के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्राविधान है। बस लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि शासन की ओर से जनपद में तैनात सभी 1543 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन प्राप्त हो गए हैं। इसमें पोषण ट्रैकर एप के अलावा, जीपीएस ट्रैकर व अन्य विभागीय एप भी पहले से लोड हैं। इसके रिचार्ज के लिए 200 रुपये अतिरिक्त मानदेय भी अगले माह से दिया जाएगा।

अन्य समाचार