JoSAA Counselling Result 2021 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट घोषित, जानें किस दिन से लेना होगा दाखिला

JoSAA Counselling 2021: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority, JoSAA) आज यानी कि 27 अक्टूबर, 2021 को पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है। देश भर के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईईएसटी समेत सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए JoSAA पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल josaa.nic.in पर अपलोड की गई है।

इन संस्थानों में दाखिले के लिए रिजल्ट की राह देख रहे स्टूडेंट्स जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद सूची देख पाएंगे। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, चयनित उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान, उन्हें काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट 1 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले, जोसा ने दो मॉक अलॉटमेंट लिस्ट जारी की थी।
उम्मीदवारों को अंतिम लॉक किए गए विकल्पों का प्रिंटआउट लेना चाहिए क्योंकि रिपोर्टिंग के दौरान इस डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। जो छात्र अपनी सीट वापस लेना चाहते हैं वे दूसरे राउंड से लेकर पांचवें राउंड तक ऐसा कर सकते हैं।
JoSAA Counselling 2021 Round 1 Seat Allotment Result ऐसे कर पाएंगे चेक स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं। स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: मांगी गई जानकारी सबमिट करें। स्टेप 4: सीट अलॉटमेंट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।
JoSAA काउंसलिंग IIT, NIT, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और कुछ सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। जेईई एडवांस्ड क्वालिफाइड उम्मीदवार सभी संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन जेईई मेन क्वालिफाइड उम्मीदवार आईआईटी के अलावा अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जोसा काउंसलिंग गाइडलाइंस काउंसलिंग से लेकर सीट अलॉटमेंट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फीस पेमेंट और संस्थान में रिपोर्टिंग तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवंटित सीट स्वीकर करने और जोसा 2021 के फाइनल राउंड तक इसका हिस्सा बने रहने के लिए आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जोसा की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। डॉक्यूमेंट अपलोड करने, सीट एक्सेप्ट, फीस पेमेंट, क्वेरी रेस्पॉन्स जैसी सभी प्रक्रियाओं के लिए जोसा द्वारा जारी किये गये शेड्यूल का सख्ती से पालन करे। लगातार शेड्यूल पर नजर रखें, क्योंकि जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
जोसा द्वारा सीट कन्फर्म होने के बाद अगर कोई कैंडिडेट इसे वापस लेना यानी विड्रॉ करना चाहता है, या सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर होना चाहता है, तो वह सीट अलॉटमेंट के दूसरे राउंड के बाद और 5वें राउंड के पहले ऐसा कर सकता है। 17 नवंबर 2021 के बाद विड्रॉ या एग्जिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अन्य समाचार