Infinix Smart 6: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Infinix Smart 6 स्मार्टफोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है. फोन की कीमत 9 हजार रुपये से कम है.

बजट स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर कंपनी Infinix ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Smart 6 स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है. ये फोन Infinix Smart 5 स्मार्टफोन का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था. फोन में डुएल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं परफॉर्मेंस के लिए इसमें UNISOC SC9863A प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
कीमत Infinix Smart 6 स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 120 डॉलर यानी करीब 8,995 रुपये है. इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और पर्पल कलर्स शामिल हैं.
स्पेसिफिकेशंस Infinix Smart 6 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. ये फोन एंड्रॉयड 11 Go Edition ओएस पर काम करता है. फोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा Infinix Smart 6 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. साथ ही 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिवटी Infinix Smart 6 में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन रियर माउंटिड फिंगरप्रिंट सेसंर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है. फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है.
Poco C3 से होगा मुकाबला Infinix Smart 6 स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Poco C3 स्मार्टफोन से होगा. इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है. फ्रंट में 5MP का कैमरा है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है.

Xiaomi New Series: Redmi Note 11 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल
Google के सीईओ Sundar Pichai का माइक गलती से रह गया Mute, जानिए इसके बाद क्या हुआ

अन्य समाचार