Exclusive: मुकुल रोहतगी का बड़ा बयान, बोले- 'आर्यन से जबरदस्ती लिखवाया गया कि वो ड्रग्स लेते हैं'

मुंबई ड्रग्स क्रूज हाई प्रोफाइल मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 27 दिन बाद बेल मिल गई। बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान की पैरवी पूर्व एटॉर्जी जनरल मुकुल रोहतगी ने की। मुकुल रोहतगी ने एनसीबी से जिरह के दौरान ऐसी कई दलीलें पेश की जिसके बाद फैसला आर्यन खान के हक में गया और उनकी जमानत याचिका स्वीकार हो गई। इंडिया टीवी के स्पेशल शो आज की बात में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने इस केस से जुड़ी कई बातें बताईं। इसके साथ ही बताया कि इस खबर को सुनने के बाद शाहरुख खान का क्या रिएक्शन था।

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की पूरी हुई 'मन्नत' बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत
मुकुल रोहतगी ने इंडिया टीवी के शो में एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि इस पूरे केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी नाजायज थी। मुकुल रोहतगी ने कहा- 'आर्यन खान की गिरफ्तारी नाजायज थी। आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं थी। यहां तक कि उसका मेडिकल टेस्ट भी नहीं करवाया गया था।'
आर्यन खान को बेल मिलते ही शाहरुख खान की तस्वीर वायरल, वकील सतीश मानशिंदे और लीगल टीम के साथ दिखे खुश
आगे कहा- 'आर्यन से जबरदस्ती लिखवाया गया कि वो ड्रग्स लेते हैं। आर्यन को गिरफ्तारी की वजह भी नहीं बताई गई थी। एनसीबी ने जानबूझकर व्हाट्सअप चैट ली की। शाहरुख खान के बेटे के पास किस बात की कमी कि वो ड्रग्स बेचेगा। एनसीबी ने जानबूझकर इस केस का हौवा बनाया। इसके साथ ही मुकुल रोहतगी ने कहा कि आर्यन खान ने किसी को धमकाया नहीं है।'
Aryan Khan Gets Bail: आर्यन खान को बेल मिलते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़, जानें किसने क्या कहा
आज की बात शो में जब मुकुल रोहतगी से पूछा गया कि जब आपने शाहरुख खान को बेल के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन था। इस पर मुकुल रोहतगी ने जवाब देते हुए कहा- 'शाहरुख खान की आंखों में आंसू थे। वो रोजाना मेरे पास अपने नोट्स बनाकर लेकर आते थे और उसे खुद ही टाइप करते थे। 20-22 साल का उनका लड़का जेल में होगा तो उन्हें तकलीफ तो होगी ही।'

अन्य समाचार