Aryan Khan Bail: आर्यन खान को बेल मिलते ही शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ने लिखा- 'भगवान है, सच की जीत होती है'

विस्तार

क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई आर्थर रोड जेल में बंद अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल मिल गई है। गुरुवार को आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने आर्यन खान के हक में फैसला सुनाया। आर्यन खान के साथ हाईकोर्ट ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी है। हालांकि, अदालत के आदेश की कॉपी ना मिलने की वजह से तीनों को आज की रात भी जेल में बितानी होगी। माना जा रहा है कि, वह शुक्रवार या शनिवार को जेल से बाहर आ जाएंगे। वहीं, आर्यन खान की जमानत याचिका पर कोर्ट का फैसला आने के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने एक पोस्ट किया है पूजा ददलानी ने किया पोस्ट पूजा ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आर्यन की रिहाई का भगवान को धन्यवाद दिया है। इस स्टोरी में पूजा ने लिखा, 'ईश्वर है, आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए शुक्रिया। सत्य की जीत होती है।' सेलेब्स ने भी दी प्रतिक्रिया पूजा ददलानी से पहले बॉलीवुड सेलेब्स भी आर्यन खान की रिहाई पर अपनी खुशी जाहिर कर चुके हैं। माधवन ने लिखा, 'शुक्र है भगवान का। एक पिता होने के नाते मैं राहत महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि सारी अच्छी और पॉजिटिव चीजें हों।' वहीं, स्वरा भास्कर और सोनू सूद ने भी आर्यन खान की रिहाई पर ट्वीट किया। दो घंटे तक चली सुनवाई आर्यन खान की जमानत याचिका पर तीसरे दिन सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें बेल देना का फैसला किया। इस मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान कोर्ट में करीब दो घंटे तक चली और फिर आखिर में फैसला आर्यन खान के हक में आया।इस दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से कई दलीलें दीं, लेकिन कोर्ट ने आर्यन समेत ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी। आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने वाले जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को तीन दिन की दलीलें सुनने के बाद जमानत दे दी है। विस्तृत आदेश कल दिया जाएगा। उम्मीद है कि वे सभी कल या शनिवार तक जेल से बाहर आ जाएंगे।' DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार