'शाहरुख खान की आंखों से छलक पड़े खुशी के आंसू', वकील ने बताया आर्यन को बेल मिलने पर एक्टर का रिएक्शन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत याचिका मंजूर हो गई है। तीनों को आज या फिर शनिवार को जेल से रिहा किया जा सकता है। आर्यन की जमानत की खबर आते ही मन्नत के बाहर फैन्स खुशियां मनाते दिखे। शाहरुख खान की तस्वीरें भी सामने आईं जिसमें वह अपनी लीगल टीम के साथ हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि जैसे ही शाहरुख खान को यह पता चला उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

शाहरुख की आंखों में खुशी के आंसू
गुरुवार को 26 दिन बाद आर्यन खान को जमानत मिल गई। पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि ‘जब शाहरुख मुझसे मिलने आए थे तब उनकी आंखों में आंसू थे। अब उनकी आंखों में खुशी केआंसू थे क्योंकि उन्होंने राहत की सांस ली।‘ रोहतगी ने आगे कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से वह परेशान थे। इस मामले के लिए उन्होंने अपने नोट्स खुद बनाए और मुझसे उस पर चर्चा करते थे।‘
लीगल टीम ने जारी किया बयान
आर्यन खान की लीगल टीम ने शाहरुख खान के साथ तस्वीरें साझा कीं और एक बयान जारी किया। उन्होंने लिखा कि ‘आर्यन खान को आखिरकार हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। दो अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था, न तो उनके पास से कोई सबूत मिला, न ही उन्होंने इसका सेवन किया, कोई साजिश नहीं की, अभी तक इस मामले में उनके पास से कुछ भी नहीं मिला है। जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने हमारी प्रार्थनाओं को स्वीकार कर लिया और आर्यन को जमानत दे दी। सत्यमेव जयते।‘
क्रूज पर की थी छापेमारी
बता दें कि समीर वानखेड़े के नेतृत्व में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो अक्टूबर को कार्डेलिया क्रूज पर छापेमारी कर आर्यन को गिरफ्तार किया था। जहाज पर कथित तौर पर एक रेव पार्टी हो रही थी। हालांकि एनसीबी को आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था। आर्यन तीन अक्टूबर से हिरासत में थे। उनकी जमानत याचिका को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट और मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आखिर में बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार