Aryan Khan Release Live: आर्यन खान का पांच पेज का बेल ऑर्डर जारी, शाम तक हो सकती है रिहाई



खास बातें

लाइव अपडेट
03:34 PM, 29-Oct-2021 आर्यन खान का पांच पेज का बेल ऑर्डर जारी हो गया है। आज शाम तक आर्यन की रिहाई हो सकती है। आर्यन खान को एक लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है। 03:15 PM, 29-Oct-2021 इन सितारों ने शाहरुख को दी बधाई आर्यन खान ने 25 दिन जेल में गुजारे और कल हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली। इस खबर के सामने आते ही शाहरुख खान की आंखों में आंसू आ गए। वहीं बॉलीवुड भी इस वक्त खुशी मना रहा है। खबरों की मानें तो सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्स ने शाहरुख को तुरंत फोन कर बधाई दी। 03:04 PM, 29-Oct-2021 अनन्या के कजिन ने साझा की आर्यन की तस्वीरें आर्यन की जमानत की खबर सामने आने के बाद से अनन्या पांडे के कजिन अहान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। अहान पांडे आर्यन और अरबाज के दोस्त हैं। वहीं अनन्या भी सुहाना और आर्यन की दोस्त हैं। व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आने के बाद से उन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। 02:51 PM, 29-Oct-2021 अरबाज ने की पिता से जेल में मुलाकात अरबाज मर्चेंट ने पिता असलम मर्चेंट से जेल में मुलाकात की। साथ ही कहा कि जब वह घर लौटकर आए तो वह उसका पसंदीदा खाना बनाकर रखें। साथ ही उसने आर्यन की सेहत की जानकारी भी पिता को दी। दोनों को आज एक ही बैरक में रखा गया है। 02:41 PM, 29-Oct-2021 मनोरंजन जगत पर भड़के शेखर सुमन अभिनेता शेखर सुमन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को खरी खोटी सुनाई है। शेखर सुमन ने कहा कि, 'कुछ लोगों को छोड़ दें तो बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने शाहरुख के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद नहीं की। इससे किंग खान को सबक मिलेगा कि कौन उनका अपना है और कौन अपना बनने का नाटक करता है'। 02:33 PM, 29-Oct-2021 4-30 तक मिल सकते हैं आदेश मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख ने कहा कि, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि दोपहर 3 बजे के बाद हमें आदेश मिल जाएंगे। उम्मीद है कि साढ़े चार बजे तक हम आदेश प्राप्त कर लेंगे तो हमारे पास कागजात तैयार करने का पर्याप्त समय है। इसके बाद हम तुरंत जेल अधिकारियों के पास जाएंगे और उन्हें बाहर निकालेंगे'। 02:12 PM, 29-Oct-2021 काशिफ खान ने नवाब मलिक के आरोपों पर दिया जवाब नवाब मलिक के आरोपों से काशिफ खान ने इनकार किया है। काशिफ का कहना है कि वह तो समीर वानखेड़े को जानते तक नहीं हैं। काशिफ ने कहा है कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उनका किसी पोर्न या ड्रग रैकेट से कोई लेना देना नहीं है। 01:53 PM, 29-Oct-2021 बेटे के लिए परेशान थे शाहरुख मुकुल रोहतगी ने बताया कि बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख ने फिल्म से जुड़े सभी काम बंद कर दिए थे। वह कॉफी पर कॉपी पिए जा रहे थे. वह बहुत ही ज्यादा परेशान थे। 01:45 PM, 29-Oct-2021 जेल के स्टाफ ने दी आर्यन को बेल की खबर आर्थर रोड जेल के एक स्टाफ ने शाम 6 बजे आर्यन खान को खबर दी कि आपको जमानत मिल गई है। रिहाई की आर्यन खबर पाकर बहुत खुश हुए। उनके चेहरे पर चमक आ गई। 01:35 PM, 29-Oct-2021 नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब फैशन टीवी के इंडिया हेड काशिफ खान के साथ नाम जुड़ने के बाद एनसीबी अधिकारी ने किसी भी प्रकार की टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बस इतना कहा है कि नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं और कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा। 01:20 PM, 29-Oct-2021 सामने आई दाढ़ी वाले शख्स की पहचान मलिक जिस दाढ़ी वाले शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम काशिफ खान है। वह फैशन टीवी इंडिया के एमडी हैं। मलिक ने कहा कि काशिफ खान पर देश में कई मामले दर्ज हैं। मलिक ने काशिफ पर बड़े पैमाने पर पोर्न रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया। बता दें, काशिफ ने ही कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था। 01:11 PM, 29-Oct-2021 नवाब मलिक ने जारी किया वीडियो नवाब मलिक ने क्रूज पार्टी में काशिफ खान का वीडियो जारी कर दिया है, जिसका जिक्र वह दो दिन से कर रहे थे। नवाब मलिक का दावा है कि यह वीडियो उसी क्रूज शिप का है, जिसपर छापेमारी की गई थी। हालांकि, अमर उजाला इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 01:00 PM, 29-Oct-2021 पूजा बेदी बोलीं- सेलिब्रिटी और उनके बच्चे भी हैं इंसान पूजा ने कहा कि 'आर्यन को हार्ड कोर क्रिमिनल के साथ रहने पर मजबूर कर दिया, जबकि उसे दोषी ठहराने के लिए सबूत नहीं थे। ऐसे मामलों में जमानत का प्रवधान होने के बाद भी मीडिया ने उसकी छवि को नकारात्मकता के साथ दिखाया। ये इन सभी के लिए शर्म की बात है जिन्होंने भीड़ में शामिल होकर ट्रोल किया। ये नहीं भूलना चाहिए कि सेलेब्स और उनके बच्चे हर किसी की तरह इंसान ही हैं। लेकिन उन्हें हमेशा निशाना बनाकर ट्रोल किया जाता है। 12:50 PM, 29-Oct-2021 ऐसे होती है जमानत के बाद रिहाई प्रक्रिया के अनुसार, यदि औपचारिकताएं (जिनमें जमानत जमा करना शामिल है) पूरी हो जाती हैं और रिहाई के कागजात जेल अधीक्षक को शाम छह बजे तक सौंप दिए जाते हैं, तो आरोपी को उसी दिन ही रिहा कर दिया जाता है। 12:40 PM, 29-Oct-2021 अभी तक नहीं मिली जमानत की प्रति उच्च न्यायालय से आर्यन खान के जमानत के आदेश की प्रति मिलने के बाद, उनके वकीलों को उसे जमानतदारों सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) संबंधी मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत में पेश करना होगा। विशेष अदालत इसके बाद रिहाई के दस्तावेज जारी करेगी, जिसे जेल अधीक्षक के समक्ष शाम छह बजे तक पेश करना होगा, तभी आर्यन आज रिहा हो पाएंगे।
Load More

अन्य समाचार