पीयूष मिश्रा ने आर्यन खान की जमानत पर कहा- ''अपने बच्चों को संभाले"

Highlights 25 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन को मुंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ 1998 में फिल्म 'दिल से' में काम किया था

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल से राहत मिल गई है। 25 दिनों तक जेल में रहने के बाद आर्यन को मुंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है। बतादें कि न्यायालय ने भारत के भूतपूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की दलील सुनने के बाद आर्यन खान को जमानत दी है। वहीं आर्यन खान समेत दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मूनमून धमीचा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। आर्यन के जमानत पर अभिनेता पीयूष मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीयूष मिश्रा ने कहा है कि आप जो बोते हैं, वहीं काटते हैं, अपने बच्चों को संभाले। पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड के कलाकारों को नसीहत दी है कि वह अपने बच्चों की बेहतर तरीके से देखभाल करें।
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जब पीयूष मिश्रा से इस मामले को लेकर पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'मेरा रिएक्शन क्या होगा, किया उसने, उसको बेल मिल गई, बाहर आ गया वह, अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने या समीर वानखेडे जाने, मुझे उससे क्या मतलब है, ठीक है, हो गया, जो किया है वह भुगतेंगे। आप अपने-अपने बच्चों को संभाले। बस यही है।'
बतादें कि पीयूष मिश्रा ने शाहरुख खान के साथ 1998 में फिल्म 'दिल से' में काम किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। वहीं इस फिल्म में पीयूष ने एक सीबीआई इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। आर्यन खान को क्रुज ड्रग्स पार्टी मामले में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गिरफ्तार किया था। आर्यन खान के साथ उनकें दो दोस्त अरबाज मर्चेंट और मूनमून धमीचा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अन्य समाचार