मुखिया के आठ पद के लिए 75 तो जिला परिषद के एक पद पर आठ प्रत्याशी

सीतामढ़ी। छठे चरण में प्रखंड की 8 पंचायतों में कुल 275 पदों पर मतदान हुआ। महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए ईवीएम तो सरपंच व पंच पद के लिए बैलट का प्रयोग किया गया। प्रखंड में कुल 275 पदों के विरुद्ध 1043 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें जिला परिषद सदस्य के एक पद के विरूद्ध आठ, पंचायत समिति सदस्य के 12 पदों के लिए 77, मुखिया के आठ पदों के लिए 75, सरपंच के 8 पदों के लिए 66, वार्ड सदस्य के 123 पदों के लिए 591 तथा पंच के 123 पदों के लिए 234 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। इन अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में व बैलट बॉक्स में बंद हो गया। बहरहाल सबकी नजर जनादेश पर टिकी है। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। महिला मतदाता भी इस उत्साह में पीछे नहीं रही। खाना पीना को भूल पहली प्राथमिकता मतदान को दिया। आलम यह रहा कि महिलाएं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी थी। कन्या विद्यालय मेजरगंज, मध्य विद्यालय मेजरगंज, मतदान केंद्र सं. 97, 98 रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 11 समेत अन्य केंद्रों पर पुरुष के साथ-साथ महिलाओं की संख्या अधिक रही।


इनसेट
एक दर्जन लोगों को लिया गया हिरासत में, आधा दर्जन वाहन जप्त
स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी लगातार संबंधित क्षेत्रों में मतदान कार्यों का जायजा लेते रहे। वही दर्जनों मोटरसाइकिल पर पुलिसकर्मी विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे। डीएम सुनील कुमार यादव व एसपी हरकिशोर राय, सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय ने खैरवा कुआरी मदन, डूमरी कला, बसबीटा, बहेरा समेत अन्य पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। कई संवेदनशील बूथों के नजदीक जमावड़ा लगाए तथा चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अवहेलना करते एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। आधा दर्जन वाहन भी धराए।

अन्य समाचार