नई शिक्षा नीति के तहत सोशल वर्क विषय को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया

दरभंगा। कुंवर सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने की। समापन समारोह को उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डा. कामेश्वर झा ने कहा भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 में उच्च शिक्षा में सामाजिक कार्य विषय को विशेष रूप से जोड़ा गया है। कुछ राज्यों में सोशल वर्क विषय पहले से पाठ्यक्रम में था, अब नई शिक्षा नीति के तहत पूरे देश में सोशल वर्क विषय पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर से छात्र छात्राओं को सोशल वर्क के विषय में विशेष लाभ मिलेगा।

बदलते समय के साथ विद्यालय की गुणवत्ता में कमी आना चिता का विषय यह भी पढ़ें
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान के संकाय अध्यक्ष डा. गोपी रमण सिंह ने कहा शिक्षा से व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर स्वयंसेवकों को सैद्धांतिक के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान मिलती है। कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि सात दिवसीय शिविर सफलतम शिविर रहा। इस कार्यक्रम से महाविद्यालय का गौरव काफी बढ़ा है। समाज में इसकी काफी प्रतिष्ठा बढ़ी है
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पर्यावरण जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोविड-19 टीकाकरण, उपभोक्ता अधिकार, नशाबंदी ,यातायात सुरक्षा आदिसामाजिक पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया गया। 100 से ज्यादा पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर स्वयंसेवकों ने एक आदर्श काम किया है। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राकेश रंजन, गौरव कुमार मिश्रा, मोहम्मद इकबाल, कृष्ण कुमार पूर्वे, शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, रोजी कुमारी झा, सानिया कुमारी, अभयानंद, रोहित कुमार सिंह ,अविनाश कुमार खुररम आजीम, कृष्णा कुमार मोहम्मद अरमान कुमार रंजीत कुमार, पंकज कुमार रोशन कुमार राम, सुधीर कुमार महतो, विकास कुमार ,धीरज कुमार, यादव श्यामसुंदर कुमार अमन कुमार, धीरज कुमार, नंदू कुमार, वंदना कुमारी भी शामिल थी।

अन्य समाचार